एसएस राजामौली का बड़ा ऐलान: ‘बाहुबली द एपिक’ के बाद आ रही है एनिमेटेड फिल्म ‘बाहुबली: द इटरनल वॉर’, थिएटर में दिखाया गया टीजर

Update: 2025-10-31 05:31 GMT

साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बाहुबली द एपिक’ (Baahubali The Epic) आज यानी 31 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म पहले की दोनों बाहुबली फिल्मों — ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ — के महाकाव्य रूपांतरण के तौर पर पेश की गई है। इसमें दर्शकों को पूरी कहानी को नए रूप में और अधिक भव्य अंदाज में देखने को मिलेगा।


राजामौली ने दिया फैंस को सरप्राइज, ‘बाहुबली’ ब्रह्मांड में जुड़ा नया अध्याय


फिल्म की रिलीज के बीच निर्देशक एसएस राजामौली ने अपने प्रशंसकों को एक और सरप्राइज दिया है। उन्होंने बताया कि वह ‘बाहुबली 3’ पर नहीं, बल्कि उसी दुनिया पर आधारित एक नई एनिमेटेड फिल्म पर काम कर रहे हैं। प्रभास और राणा दग्गुबाती के साथ बातचीत के दौरान राजामौली ने खुलासा किया कि उनकी अगली परियोजना का नाम ‘बाहुबली: द इटरनल वॉर’ (Baahubali: The Eternal War) होगा।


सिनेमाघरों में दिखाया गया ‘बाहुबली: द इटरनल वॉर’ का टीजर


निर्देशक ने बताया कि इस एनिमेटेड फिल्म का पहला टीजर ‘बाहुबली द एपिक’ के साथ थिएटर में रिलीज किया गया है। राजामौली ने कहा, “हम बाहुबली की कहानी को एक नए आयाम में लेकर जा रहे हैं। एनिमेशन के ज़रिए दर्शक इस महागाथा को एक अलग ही दृष्टि से देख पाएंगे।”


‘बाहुबली’ यूनिवर्स होगा और बड़ा


बाहुबली फ्रेंचाइजी पहले ही भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे सफल सीरीज़ में गिनी जाती है। अब एसएस राजामौली का यह नया प्रयोग ‘बाहुबली यूनिवर्स’ को और विस्तारित करने वाला है। दर्शकों में जहां ‘बाहुबली द एपिक’ को लेकर उत्साह चरम पर है, वहीं अब ‘बाहुबली: द इटरनल वॉर’ के ऐलान ने इस रोमांच को और बढ़ा दिया है।

Tags:    

Similar News