ब्रिटिश सिंगर के कंधे से खिसकी ड्रेस, Oops मोमेंट के बाद हुई शर्मिंदा, देखें viral video

सेलिब्रिटी का Oops moment अब आम बात हो गई हैं. हाल ही में ब्रिट‍िश सिंगर चार्ली XCX का एक मेजर ऊप्स मोमेंट कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है. फंक्शन के लिए चार्ली ने ब्लैक ड्रेस पहनी थी जिसकी स्ट्रैप अचानक कंधे से फिसल गई.;

Update: 2021-12-07 03:27 GMT

मनोरंजन दुनिया से जुड़े कलाकारों ड्रेसिंग सेंस से लेकर उनके मेकअप तक सभी आम लोगों से काफी अलग होते हैं यही कारण है कि इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों को यह चीजें काफी अलग बनाती है। ग्लैमर की चकाचौंध में रहने के लिए कलाकार अपने आप को दूसरों से अलग बनाते हैं। ताकि उनकी छबि और लोगों से अलग हो ऐसे में कई बार कलाकार अपने फैशन के चक्कर में उल्टा हसी के पात्र बन जाते हैं। बता दें कि हाल ही में फेमस ब्रिटिस सिंगर चार्ली XCX अपनी ड्रेस के चलते उप्स मोमेंट का शिकार हो जाती है।

अचानक टूटी स्ट्रिप तो दिखे प्राइवेट पार्ट

बता दें कि मशहूर सिंगर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसके वजह से उन्हें काफी कुछ सुनना भी पड़ रहा है। जब हाल ही में चार्ली ऑस्ट्रेलियन रिकॉर्डिंग इंडस्ट्री म्यूजिक अवॉर्ड को प्रेजेंट के दौरान वे जब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अवॉर्ड पाने वाले लोगों का नाम लेती है। ऐसे में वीडियो के दौरान ही उनकी ब्लैक कलर ड्रेस की स्ट्रेप अचानक नीचे खिसक जाती हैं। जिसकी वजह से वे उप्स मोमेंट का शिकार हो जाती हैं।

लेकिन वे इस बात पर ज्यादा ध्यान न देते हुए। अपनी ड्रेस ठीक कर लेती हैं और हँसने लगती हैं। जहां एक और चार्ली ने वीडियो के माध्यम से सभी को शुभकामनाएं दी है तो वहीं वे खुद ही उप्स मोमेंट के चलते लोगों के लिए हंसी का पात्र बन गई है। अब यूजर्स उनके खूब मजे ले रहे हैं। कई यूजर्स ने कहा कि चार्ली बहुत कम ही पूरी ड्रेस पहनी है। कई ने कहा कि बेचारी सभी को बधाई देने आई थी खुद की ही हंसी उड़ गई। बता दें कि इससे पहले भी चार्ली इस तरह से उप्स मोमेंट का शिकार हो चुकी हैं। उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है।

Similar News