धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, नजाकत देख फैंस बोले- आउच

By - Desk Editor |24 April 2020 4:45 PM IST
फिल्मों में माधुरी दीक्षित की एक्टिंग का जलवा ऐसा चला कि आज तक बरकरार है. वह अपने एक धक-धक अंदाज से पर्दे पर आग लगा देती थी. लेकिन फिल्मों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी माधुरी अपने हॉटनेस के जलवे से हमेशा ही फैंस के दिल को धड़काती रहती है. माधुरी है कि इतनी सेक्सी और हॉट की उन्हें देख किसी का भी दिल धड़के बिना नहीं रह सकता.
Next Story