Happy Birthday Nick Jonas: प्रियंका चोपड़ा के साथ पहली डेट पर निक जोनस ने उन्हें नहीं किया था Kiss, एक्ट्रेस हो गईं थी नाराज

By - Desk Editor |16 Sept 2020 6:35 PM IST
निक ने बताया कि काफी देर प्रियंका के साथ बैठने के बाद निक ने मेरी पीठ थपथपाई और फिर चले गए. उन्होंने मुझे किस नहीं किया, बिलकुल भी नहीं." इस बात को लेकर प्रियंका काफी नाराज भी हो गईं थी. इसके बाद निक ने अपने इंटरव्यू में कहा कि वो अब भी इस बात को लेकर नाराज हैं. निक ने बगाया कि उन्होंने ऐसा नहीं क्योंकि प्रियंका की मॉम मधु घर में मौजूद थी और इसलिए उन्होंने सम्मान के साथ उनके साथ वक्त बिताया.
Next Story