बिग बॉस से सुर्ख़ियों में आये 67 साल के अनूप जलोटा ने 30 साल की जसलीन मथारू से रचाई शादी! ये तस्वीरें हैं सबूत

67 साल के अनूप जलोटा तस्वीर में शेरवानी में सजे-धजे, सेहरा पहने नजर आ रहे हैं वहीं 30 साल की जसलीन भी दुल्हन की तरह सजी संवरी, शादी का जोड़ा पहने दिखाई दे रही हैं

हालांकि तस्वीर से ये साफ नहीं हो पा रहा है कि क्या जसलीन मथारू और अनूप जलोटा ने सच में शादी कर ली है या फिर ये उनका पब्लिसिटी का कोई स्टंट है. वायरल हो रही तस्वीरों पर अनूप और जसलीन की तरफ से अभी कोई सफाई नहीं आई है. दरअसल, ये जोड़ी बिग बॉस सीजन 12 का हिस्सा रही थी. शो में दोनों बतौर पार्टनर आए थे और दोनों की लव स्टोरी काफी सुर्खियों में रही थी.


Tags


Next Story