बिग बॉस से सुर्ख़ियों में आये 67 साल के अनूप जलोटा ने 30 साल की जसलीन मथारू से रचाई शादी! ये तस्वीरें हैं सबूत

नई दिल्ली: मशहूर गायक अनूप जलोटा (Anup Jalota) और जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) की जोड़ी एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल, इस बार सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिन्हें देखकर लगता है कि इस जोड़ी ने शादी रचा ली है. 67 साल के अनूप जलोटा तस्वीर में शेरवानी में सजे-धजे, सेहरा पहने नजर आ रहे हैं वहीं 30 साल की जसलीन भी दुल्हन की तरह सजी संवरी, शादी का जोड़ा पहने दिखाई दे रही हैं.
जसलीन मथारू और अनूप जलोटा की ये तस्वीरें खुद जसलीन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की हैं. तस्वीरों में जसलीन दुल्हन बनीं काफी खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए जसलीन ने कुछ लिखा तो नहीं लेकिन फायर वाली इमोजी जरूर शेयर की है. सोशल मीडिया तस्वीरों को लेकर लोग यही कयास लगा रहे हैं कि दोनों ने शादी रचा ली है.
View this post on InstagramA post shared by Jasleen Matharu ਜਸਲੀਨ ਮਠਾੜੂ (@jasleenmatharu) on