बिग बॉस से सुर्ख़ियों में आये 67 साल के अनूप जलोटा ने 30 साल की जसलीन मथारू से रचाई शादी! ये तस्वीरें हैं सबूत

67 साल के अनूप जलोटा तस्वीर में शेरवानी में सजे-धजे, सेहरा पहने नजर आ रहे हैं वहीं 30 साल की जसलीन भी दुल्हन की तरह सजी संवरी, शादी का जोड़ा पहने दिखाई दे रही हैं

Update: 2020-10-09 07:31 GMT

हालांकि तस्वीर से ये साफ नहीं हो पा रहा है कि क्या जसलीन मथारू और अनूप जलोटा ने सच में शादी कर ली है या फिर ये उनका पब्लिसिटी का कोई स्टंट है. वायरल हो रही तस्वीरों पर अनूप और जसलीन की तरफ से अभी कोई सफाई नहीं आई है. दरअसल, ये जोड़ी बिग बॉस सीजन 12 का हिस्सा रही थी. शो में दोनों बतौर पार्टनर आए थे और दोनों की लव स्टोरी काफी सुर्खियों में रही थी.


Tags:    

Similar News