जैमी लीवर ने सोशल मीडिया ब्रेक पर तोड़ी चुप्पी, ट्रोलिंग और तान्या मित्तल विवाद पर दिया साफ जवाब

Update: 2025-12-29 08:36 GMT

कॉमेडियन और अभिनेत्री जैमी लीवर द्वारा हाल ही में सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की घोषणा के बाद तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं। सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई कि बिजनेसवुमन तान्या मित्तल की मिमिक्री को लेकर हुई ट्रोलिंग के कारण जैमी ने यह फैसला लिया है। हालांकि अब खुद जैमी लीवर ने इन कयासों पर विराम लगाते हुए साफ शब्दों में पूरी सच्चाई सामने रखी है और बताया है कि उनका सोशल मीडिया ब्रेक किसी भी विवाद या ट्रोलिंग से जुड़ा नहीं है।


जैमी लीवर ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि उनके फैसले का तान्या मित्तल या किसी अन्य व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि लोग बेवजह दो अलग-अलग बातों को जोड़कर देख रहे हैं, जबकि असल वजह पूरी तरह निजी है। जैमी के मुताबिक, बीते समय में उनका शेड्यूल बेहद व्यस्त रहा। साल 2025 उनके लिए काम के लिहाज से काफी चुनौतीपूर्ण और थकाने वाला रहा, जिसमें लगातार टूर, शूटिंग और अन्य प्रोफेशनल कमिटमेंट शामिल थे। हाल ही में वह अपने यूएस टूर से लौटी हैं और इसी दौरान उन्हें एहसास हुआ कि वह खुद के लिए और परिवार के साथ समय नहीं निकाल पा रही थीं।


उन्होंने आगे बताया कि सोशल मीडिया ब्रेक लेने का उनका मकसद मानसिक सुकून पाना और खुद को दोबारा रीचार्ज करना है। जैमी के अनुसार, उन्होंने अपने पोस्ट में जिस ‘खोए हुए हिस्से’ की बात की थी, उसका मतलब यही था कि लगातार भागदौड़ में वह खुद से जुड़ाव महसूस नहीं कर पा रही थीं। ऐसे में उन्होंने कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला किया ताकि खुद के लिए समय निकाल सकें और मानसिक रूप से तरोताजा हो सकें।


मिमिक्री के बाद ट्रोलिंग को लेकर पूछे गए सवाल पर भी जैमी लीवर ने बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि तान्या मित्तल ने उनके वीडियो पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है और न ही उनके बीच कोई विवाद है। जैमी ने साफ किया कि उनका तान्या के साथ संवाद बना हुआ है और ट्रोलिंग को उनके ब्रेक से जोड़ना पूरी तरह गलत है। उन्होंने यह भी इशारों में कहा कि सोशल मीडिया पर हर बात को विवाद का रूप देना सही नहीं है और अगर किसी को कोई कंटेंट पसंद नहीं आता, तो उसे न देखने का विकल्प हमेशा मौजूद है।

Tags:    

Similar News