PATNA KI PAARO Song: यूट्यूब पर भोजपुरी गाने 'पटना की पारो' ने मचाई धूम, वीडियो हुआ वायरल
Latest Bhojpuri Song 2022 PATNA KI PAARO: यूट्यूब पर बिक्की बबुआ सिंह का नया भोजपुरी गाना पटना की पारो यूट्यूब पर धूम मचा रहा है।;
Latest Bhojpuri Song 2022 PATNA KI PAARO: यूट्यूब पर बिक्की बबुआ सिंह का नया भोजपुरी गाना पटना की पारो यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। यह गाना एक जुलाई की सुबह टीसीरीज भोजपुरी पर रिलीज हुआ है और कुछ ही घंटों में हजारों बार देखा जा चुका है। इस गाने को वंदू पर फिल्माया गया है। उनकी अदाएं काफी कातिलाना नजर आ रही हैं। वहीं बिक्की बबुआ सिंह के साथ खुशी कक्कड़ ने भी इस गाने को आवाज दी है। वीडियो में कलाकारों का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है। गाने के बोल बिक्की बबुआ सिंह ने लिखे हैं जबकि संगीत दिया है मनोज बंटी ने।