Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

VIDEO: जैकलीन फर्नांडिस ने अपने स्टाफ मेंबर को गिफ्ट की कार, लोग कर रहे हैं जमकर तारीफ

Jacqueline Fernandez gifted a car to her staff member: इस बार जैकलीन की दरियादिली ने सबका दिल जीत लिया है.

VIDEO: जैकलीन फर्नांडिस ने अपने स्टाफ मेंबर को गिफ्ट की कार, लोग कर रहे हैं जमकर तारीफ

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  27 Oct 2020 7:53 AM GMT

नई दिल्ली: साल 2001 में आई फिल्म 'अलादीन' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं. जैकलीन की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ भी हमेशा खबरों में रहती हैं. इस बार जैकलीन की दरियादिली ने सबका दिल जीत लिया है. हाल ही में जैकलीन ने अपने एक स्टाफ मेंबर को कार गिफ्ट (Jacqueline Fernandez gifted a car to her staff member) की है.

बताया जा रहा है कि दशहरे के मौके पर जैकलीन ने अपने स्टाफ मेंबर को ये कार सरप्राइज गिफ्ट के तौर पर दिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमें वह स्टाफ को कार की चाबी सौंपते नजर आ रही हैं. वीडियो किसी फिल्म सेट के बाहर का लग रहा है और जैकलीन इसमें ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में दिखाई दे रही हैं. वीडियो में जैकलीन के हाथों में मिठाई और पूजा के सामानों से सजी एक थाली भी नज़र आ रही हैं.

सोशल मीडिया पर जैकलीन के इस कदम की खूब सराहना हो रही है. फिल्म किक, रॉय और जुड़वाँ 2 से दर्शकों का दिल जीतने वाली जैकलीन ने इससे पहले भी अपने मेकअप आर्टिस्ट को एक कार गिफ्ट किया था.

Next Story