धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर बढ़ी हलचल, पैपराजी के व्यवहार पर सनी देओल के बाद अब अमिताभ बच्चन की कड़ी प्रतिक्रिया

धर्मेंद्र की बिगड़ती तबीयत को लेकर इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में चिंता का माहौल है। अभिनेता की सेहत को लेकर अस्पताल और उनके निवास स्थान के बाहर लगातार गतिविधि बढ़ी हुई है। इसी बीच पैपराजी उनके घर के बाहर तैनात हैं और आने-जाने वाले परिजनों व परिचितों की तस्वीरें तथा वीडियो लगातार रिकॉर्ड कर रहे हैं। इस तरह की कवरेज को लेकर परिवार की बेचैनी बढ़ती दिख रही है। कुछ दिन पहले सनी देओल ने मीडिया फोटोग्राफर्स को कड़ी फटकार लगाई थी और अब इस मामले पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
अमिताभ बच्चन ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर बिना नाम लिए पैपराजी की कार्यशैली पर नाराजगी जताई है। उन्होंने अपने संक्षिप्त लेकिन तीखे पोस्ट में लिखा कि आज के समय में न तो नैतिक मानदंडों की परवाह रह गई है और न ही किसी आचार-संहिता का पालन किया जा रहा है। उनका यह बयान साफ तौर पर हालिया घटनाओं की ओर संकेत करता दिखा, जहां सेलिब्रिटीज़ की निजी परिस्थितियों में मीडिया की दखलअंदाजी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बच्चन का यह रिएक्शन इंडस्ट्री में तेजी से चर्चा का विषय बना हुआ है और इसे सनी देओल द्वारा जताई गई नाराजगी का समर्थन माना जा रहा है।
