अगस्त्या नंदा और सिमर भाटिया की फिल्म ‘इक्कीस’ का ट्रेलर रिलीज, अक्षय कुमार बोले- “दिल गर्व से फूला नहीं समा रहा”

अमिताभ बच्चन के नाति अगस्त्या नंदा जल्द ही बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। उनकी पहली फिल्म ‘इक्कीस’ का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया, जिसे देखकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। इस फिल्म में अगस्त्या ने शहीद अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाया है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध के एक वीर सैनिक थे। अगस्त्या के दमदार डायलॉग्स और स्क्रीन प्रेजेंस को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
वहीं फिल्म में उनके साथ नजर आ रही हैं सिमर भाटिया, जिनका बॉलीवुड से गहरा रिश्ता है। सिमर कोई और नहीं बल्कि अक्षय कुमार की भांजी हैं। वह अक्षय की बहन अल्का भाटिया की बेटी हैं। फिल्म के टीजर और ट्रेलर रिलीज के बाद सिमर की एक्टिंग और स्क्रीन अपील को लेकर फैंस और फिल्म इंडस्ट्री दोनों तरफ से तारीफें मिल रही हैं।
अक्षय कुमार ने भांजी सिमर के लिए लिखा इमोशनल नोट
फिल्म ‘इक्कीस’ के ट्रेलर रिलीज के बाद अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने सिमर और अगस्त्या की तारीफ करते हुए लिखा— “मेरी छोटी सिमी अब इतनी छोटी नहीं रही। तुम्हारे लिविंग रूम परफॉर्मेंस से लेकर ‘इक्कीस’ के बड़े पर्दे तक पहुंचना गर्व की बात है। दिल खुशी से भर गया है। सिमर भाटिया और अगस्त्य, तुम्हारी स्क्रीन प्रेजेंस शानदार है! पूरी टीम को सफलता की ढेर सारी शुभकामनाएं।”
अक्षय कुमार के इस पोस्ट पर सिमर ने भी दिल छू लेने वाला जवाब दिया। उन्होंने लिखा— “हमेशा आपकी छोटी सिमी रहूंगी। हर चीज़ के लिए शुक्रिया मामा, आपसे बहुत प्यार करती हूं।”
दर्शकों में बढ़ी फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर उत्सुकता
अगस्त्या नंदा और सिमर भाटिया की यह फिल्म दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों की जोड़ी पहली बार पर्दे पर साथ नजर आएगी, और उनके परफॉर्मेंस को लेकर पहले ही सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।
फिल्म ‘इक्कीस’ न केवल अगस्त्या नंदा के अभिनय करियर की शुरुआत है, बल्कि सिमर भाटिया के लिए भी बॉलीवुड में एक बड़े डेब्यू का मौका है। अक्षय कुमार के परिवार से आने वाली सिमर के इस कदम को लेकर इंडस्ट्री में भी उत्साह का माहौल है।
