Begin typing your search above and press return to search.
Punjabi Gana: रिलीज हुआ मिस्टर एंड मिसेज नरुला का नया पंजाबी गाना, Watch Video
New Punjabi Song: मिस्टर एंड मिसेज नरुला का यूट्यूब पर एक नया पंजाबी गाना रिलीज हुआ है, जिसका नाम दिरानी जिठानी 2 है। इस गाने के वीडियो को दर्शकों का ढ़ेर सारा प्यार मिल रहा है।

By :
Sam Narula and Reet Narula New Punjabi Song Darani Jithani 2: पंजाबी सिंगर गुरसेवक लिखारी का नया पंजाबी गाना लोगों के बीच छाया हुआ है, जिसका नाम दिरानी जिठानी 2 है। कुछ दिन पहले गुरसेवक लिखारी का दिरानी जिठानी सॉन्ग रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का ढ़ेर सारा प्यार मिला था। अब गुरसेवक का दिरानी जिठानी 2 भी यूट्यूब पर खूब व्यूज बटोर रहा है।
कुछ ही घंटो में इस गाने के वीडियो ने लाखों व्यूज बटोर लिए हैं। आपको बता दें कि इस गाने का वीडियो मिस्टर एंड मिसेज नरुला पर फिल्माया गया है। गाने में दोनों की क्यूट स्टोरी दिखाई गई है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है। यहां देखिए गुरसेवक लिखारी का नया पंजाबी गाना।
Next Story