Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

मोनालिसा का रोमांस से भरा वीडियो, इंटरनेट पर मचाए है बवाल

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  4 May 2020 5:06 AM GMT

भोजपुरी गाने सोशल मीडिया पर आते ही हिट हो जाता है और अगर वह गाना मोनालिसा का है तब तो उसका हिट होना गारंटी है। भोजपुरी गानों के शौकीन और मोनालिसा के फैंस के लिए एक और सुपरहिट गाना मार्किट में आया है जो इन दिनों छाया हुआ है।



यह गाना फिल्म 'हिटलर' है। गाने के बोल है 'तोहार पिरितिया'। गाया है पामेला जैन ने। इस गाने में मोनालिसा बेहट हॉट और सेक्सी लग रही है। रेड ड्रेस पहन कर मोनालिसा डांस करते हुए बेमिसाल दिख रही है।



मोनालिसा अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह भोजपुरी की सबसे डिमांडिंग एक्ट्रेस में से एक हैं। भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार और अब हिंदी सिनेमा में छोटे पर्दे पर अपनी पहचान बना चुकी मोनालिसा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है।



भोजपुरी फिल्मों की सबसे हॉट और सेक्सी हिरोइन के रुप में मोनालिसा जानी जाती हैं। उनके बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज की वजह से उनकी अपनी एक अलग पहचान है। रियलिटी शो बिग बॉस से हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में कदम रखने वाली मोनालिसा के करोड़ों चाहने वाले हैं।

Next Story