Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

Bigg Boss Nikki Tamboli : बिग बॉस कंटेस्टेंट निक्की तंबोली की कौन हैं, जानिए Bigg Boss खिलाडी के बारे में

निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) साउथ फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस अब वह बिग बॉस सीजन-14 में तहलका मचाने के लिए बिग बॉस के घर आ गई हैं. निक्की सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं.

Bigg Boss Nikki Tamboli : बिग बॉस कंटेस्टेंट निक्की तंबोली की कौन हैं, जानिए Bigg Boss खिलाडी के बारे में

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  4 Oct 2020 4:07 PM GMT

नई दिल्ली. साउथ फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस निक्की तंबोली अब वह बिग बॉस सीजन-14 में तहलका मचाने के लिए बिग बॉस के घर आ गई हैं. निक्की सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी हॅाट और सेक्सी फोटो शेयर करती रहती हैं. बिग बॅास में जाने से पहले निक्की ने अपने इंस्टा पर एक फोटो शेयर, इस फोटो में उन्होंने पर्पल कलर की ड्रेस पहना हुआ है. जिसमें वह बला सी खूबसूरत लग रही हैं. इस फोटो पर उनको जमकर लाइक्स और कमेंट मिल रहे हैं. उनका इंस्टा अकाउंट सेक्सी और हॅाट फोटो से भरा हुआ है.

निक्की सोशल मीडिया पर वह खूब पॉप्युलर हैं और अकसर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं. बिग बॉस 14′ में एंट्री करते ही निक्की ने अपने जलवे दिखा दिए और जता दिया कि वह हमेशा की तरह फिर से लड़कों के दिलों के साथ खेलने आ रही हैं. इंस्‍टाग्राम पर निक्‍की के जलवे बहुत हैं. अब तक महज तीन फिल्‍मों में काम करने वाली निक्‍की के इंस्टा पर 467k फॉलोअर्स हैं. उनकी इंस्‍टाग्राम आईडी @nikki_tamboli है.

निक्की महाराष्ट्र के औरंगाबाद की रहने वाली हैं और वहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. पोस्ट ग्रैजुएशन के बाद ही निक्की ने मॉडलिंग में अपना करियर बनाने की सोची उसके बाद निक्की ने तौर मॉडल करियर शुरू किया और फिर टीवी एडवरटाइसमेंट में भी काम किया. मॉडलिंग के बाद निक्की ने फिल्मोंकी दुनिया में कदम रखा. उन्होंने तेलुगु फिल्म 'चिकाती गाडिलो चितकोतुडु' से डेब्यू किया. वहीं तमिल में उन्होंने राघव लॉरेंस के साथ फिल्म 'कंचना 3' से डेब्यू किया.

View this post on Instagram

🍔🍟🍕🍩🍫🧁🍦😋 #dietingproblems

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli) on

निक्की के रिलेशनशिप के बारे में बात करें तो निक्‍की तंबोली मुंबई के मशहूर डीजे रोहित गिदा को डेट कर रही हैं. उन दोनों को कितना बार बांद्रा इलाके में साथ देखा गया है. देखना दिलचस्प होगा बीग बॅास में निक्की क्या-क्या जलवे दिखाती हैं.

Next Story
X