कोविड महामारी के हुए शिकार अत्यन गरीब मेधावी छात्रों की स्कूल फ़ीस की जिम्मेदारी Shoobhi Foundation ने उठाई

Shoobhi Foundation CSR FUND NGO Narela
X
कोविड महामारी के शिकार हुए अत्यन गरीब मेधावी छात्रों की स्कूल फ़ीस की भी जिम्मेदारी शुभी फाउंडेशन ने उठाई और इसके तहत 3 माह का स्कूल फ़ीस भी छात्रों को दिया गया.

कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत शुभी फाउंडेशन ने शिवा ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज के सहयोग से डी. ए. वी. स्कूल नरेला में आर्थिक रूप से गरीब 350 से ज्यादा छात्र व छात्राओ को मुफ्त पुस्तक व् स्कूल यूनिफार्म वितरण किया। इस उपलक्ष में छात्रों के माता - पिता भी उपस्थित रहे। कोविड महामारी के शिकार हुए अत्यन गरीब मेधावी छात्रों की स्कूल फ़ीस की भी जिम्मेदारी शुभी फाउंडेशन ने उठाई और इसके तहत 3 माह का स्कूल फ़ीस भी छात्रों को दिया गया. इस उपलक्ष में डी. ए. वी. स्कूल के प्रिंसिपल श्री विमलेश झा , नीलू मैडम , ऋतू मैडम व् अनुराधा मैडम, शिवा ग्रुप से श्री हरीश गोसाईं, श्री दीपक व्यास व् शुभी फाउंडेशन से श्रीमति सरिता गिरी व् श्री दीपक कुमार आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
















Tags

Next Story