Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

सादगी में टीना डाबी को देती है मात ये लेडी IAS अधिकारी, PM मोदी भी कर चुके तारीफ

inayat khan: सादगी में टीना डाबी से आगे हैं इनायत खान। आपने जोधपुर कलेक्टर आईएएस टीना डाबी के बारे में सुना और पढ़ा होगा। टीना डाबी अपनी खूबसूरती और काम की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं।

सादगी में टीना डाबी को देती है मात ये लेडी IAS अधिकारी, PM मोदी भी कर चुके तारीफ

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  6 Feb 2023 6:38 AM GMT

inayat khan: सादगी में टीना डाबी से आगे हैं इनायत खान। आपने जोधपुर कलेक्टर आईएएस टीना डाबी के बारे में सुना और पढ़ा होगा। टीना डाबी अपनी खूबसूरती और काम की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन आज हम आपको बिहार की एक ऐसी IAS ऑफिसर के बारे में बता रहे हैं जो अपनी सादगी की वजह से चर्चा में रहती हैं।

ये हैं आईएएस इनायत खान, जो आईएएस बनने से पहले इंजीनियर थीं। खुद पीएम मोदी भी उनके काम की तारीफ कर चुके हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में। इनायत खान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ताजनगरी आगरा की रहने वाली हैं। प्रारंभिक शिक्षा के बाद उन्होंने आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की डिग्री प्राप्त की। बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन पूरा करने के बाद उन्होंने एक सॉफ्टवेयर कंपनी ज्वाइन की, लेकिन सिविल सर्विस के अपने सपने को पूरा करने के लिए इनायत ने एक साल के भीतर ही सॉफ्टवेयर कंपनी की नौकरी छोड़ दी।

IAS की तैयारी के लिए दिल्ली गया था। 2007 में उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। करीब एक साल तक एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने के बाद मेरा मन नहीं लगा। 2009 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी। पहले प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंचे लेकिन फाइनल रिजल्ट नहीं आया।

इनायत खान ग्रामीण बैंक में भी कर चुकी काम

इसके बाद इनायत खान का चयन ग्रामीण बैंक में हो गया। लेकिन वह इसे स्वीकार नहीं करने वाली थीं। आईएएस बनने के लिए इनायत ने दिल्ली के मुखर्जी नगर को घर बनाया। गांधी विहार में एक कमरा लेकर उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की और 2011 में सिविल सेवा परीक्षा में शामिल हुईं, जिसमें उन्होंने 176वीं रैंक हासिल की और इस बनीं।

PM मोदी ने की IAS इनायत खान की तारीफ

अररिया में डीएम का पद संभालने से पहले इनायत खान बिहार के शेखपुरा जिले की डीएम रह चुकी हैं. उस दौरान PM मोदी ने वहां बेहतरीन काम करने के लिए उनकी तारीफ भी की थी PM मोदी ने इनायत की तारीफ करते हुए कहा था कि उनकी वजह से बिहार के शेखपुरा में कई बदलाव हुए हैं।इनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है।

Next Story
X