Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

हार्ट अटैक को मात दे चुके सुष्मिता सेन समेत ये 5 सेलेब्स, एक को तो 36 साल की उम्र में पड़ा था दिल का दौरा

आज के दौर में हार्ट अटैक आना बेहद आम बात हो चुकी है। यह ऐसी बीमारी है, जिसके चलते हम कई पॉपुलर सेलेब्स को खो चुके हैं। लेकिन कुछ सेलेब्स हार्ट अटैक को मात देकर खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। जानिए ऐसे ही 5 सेलेब्स के बारे में

हार्ट अटैक को मात दे चुके सुष्मिता सेन समेत ये 5 सेलेब्स, एक को तो 36 साल की उम्र में पड़ा था दिल का दौरा

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  3 March 2023 6:27 AM GMT

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने 2 मार्च को सोशल मीडिया के जरिए खुलासा किया कि हाल ही में उन्हें हार्ट अटैक आया था और उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है। उनकी मानें तो अब वे ठीक हैं। 47 साल की एक्ट्रेस ने उनके लिए दुआ कर रहे फ्रेंड्स और फैन्स का शुक्रिया अदा भी किया है।

52 साल के सैफ अली खान हार्ट अटैक सर्वाइवर हैं। 2007 में उस वक्त वे महज 37 साल के थे, तब उन्हें हार्ट अटैक आया था। उन्हें मायोकार्डियल इनफ्रैक्शन डायग्नोज हुआ था, जो कि हार्ट में ब्लड की सप्लाई की कमी की वजह से होता है।

मशहूर डांसर, कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा 2020 में हार्ट अटैक का सामना कर चुके हैं। उस वक्त उनकी उम्र 46 साल थी। उन्हें एंजियोप्लास्टी करानी पड़ी थी। 48 साल के रेमो डिसूजा अब खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।

गुत्थी के नाम से घर-घर में पॉपुलर सुनील ग्रोवर हार्ट अटैक सर्वाइवर हैं। 45 साल के सुनील को पिछले साल हार्ट अटैक आया था। हालांकि, अब वे एकदम स्वस्थ हैं।

दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी और गुजरे जमाने की पॉपुलर एक्ट्रेस सायरा बानो हार्ट अटैक को मात दे चुकी हैं। अगस्त 2021 में 77 साल की उम्र में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। इससे ठीक एक महीने पहले जुलाई 2021 में सायरा के पति दिलीप कुमार का निधन हुआ था।

Next Story