Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

खुल गया सलमान खान की 'टाइगर 3' में शाहरुख़ खान की एंट्री का राज, जानिए फिल्म से जुड़ा ताजा अपडेट

लगभग 225 करोड़ रुपए के बजट में बन रही ‘टाइगर 3’ का सलमान खान के फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऊपर से दिवाली पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म में ‘पठान’ फेम शाहरुख़ खान के कैमियो की चर्चा ने सुपरस्टार का फैन्स का एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया।

खुल गया सलमान खान की टाइगर 3 में शाहरुख़ खान की एंट्री का राज, जानिए फिल्म से जुड़ा ताजा अपडेट

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  3 March 2023 6:32 AM GMT

पिछले दिनों सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) के सेट से एक सीन की वीडियो क्लिप इंटरनेट पर वायरल हुई थी और अब इसी फिल्म से जुडी अहम जानकारी सामने आई है। यह जानकारी फिल्म में पठान (Pathaan) यानी शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की एंट्री को लेकर है। बताया गया है कि आखिर कैसे टाइगर और पठान पर्दे पर साथ आकर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। बताया जा रहा है कि दोनों किरदारों पर फोकस्ड यह सीक्वेंस एक जेल सीक्वेंस होगी, जहां पठान टाइगर को बचाता हुआ नजर आएगा।

मेकर्स ने जोड़ी स्पेशल सीक्वेंस

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यशराज फिल्म्स ने 'टाइगर 3' में 'पठान' की एंट्री कराने के लिए एक स्पेशल सीक्वेंस जोड़ी है। खबर की मानें तो एक पर्टिकुलर सीक्वेंस में टाइगर (सलमान खान) अपने मिशन के दौरान फंस जाएगा। तभी पठान यानी शाहरुख़ खान की जबर्दस्त एंट्री होगी। इस दौरान पठान टाइगर को बचाता नजर आएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि सलमान और शाहरुख़ के साथ वाला यह सीन दर्शकों का वैसा ही प्यार हासिल करेगा, जैसा 'पठान' में उनके ट्रेन वाले सीन ने पाया था।

सीन का शूटिंग वीडियो हुआ वायरल

बुधवार को फिल्म के सेट से एक सीन इंटरनेट पर लीक हो गया था, जो जमकर वायरल हुआ था। सीन में इमरान हाशमी को डायरेक्टर के निर्देशन पर फिल्म की एक सीक्वेंस की शूटिंग करते देखा जा सकता है। सीन में इमरान के अलावा कटरीना कैफ (सेकंड भर के लिए) और अन्य क्रू मेंबर्स भी दिखाई दिए थे। सोशल मीडिया पर जब यह सीन वायरल हुआ और लोग इसके बारे में बात करने लगे तो मेकर्स ने इसे डिलीट करा दिया था। (पढ़ें पूरी खबर)

YRF स्पाय यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म

बात 'टाइगर 3' की करें तो यह वायआरएफ स्पाय यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। मनीष शर्मा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सलमान खान के अलावा इमरान हाशमी और कटरीना कैफ की भी अहम भूमिका है। इससे पहले वायआरएफ स्पाय यूनिवर्स की चार फ़िल्में सलमान खान स्टारर 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'वॉर' और शाहरुख़ खान स्टारर 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं और चारों ही हिट रही हैं। 'टाइगर 3' इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी।

Next Story