ड्रग्स केस में नाम आने के बाद Sara Ali Khan ने मीडिया को किया इग्नोर, एयरपोर्ट से VIDEO हुआ VIRAL
Sara Ali Khan Viral Video: मुस्कुराकर मिलने वाली सारा इस वीडियो में पपराजी और मीडिया को इग्नोर करती हुई नज़र आ रही हैं.

नई दिल्ली: बॉलीवुड की दुनिया में अपनी क्यूटनेस की वजह से मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput Death) से जुड़े ड्रग्स मामले में नाम आने पर सारा खबरों में थीं. ड्रग्स कनेक्शन में नाम आने के बाद NCB ने भी सारा अली खान (Sara Ali Khan) से पूछताछ की थी. मगर उसके बाद से ऐसा लग रहा है की सारा ने सोशल मीडिया, फैन्स और मीडिया से भी दूरी बना ली है.
दरअसल इंटरनेट पर इस वक़्त सारा का एक वीडियो खूब वायरल (Sara Ali Khan Viral Video) हो रहा है जिसमें सारा चेहरे पर मास्क और शील्ड लगाकर मुंबई एयरपोर्ट पर दिखाई दे रही हैं. मीडिया से दिल खोलकर और मुस्कुराकर मिलने वाली सारा इस वीडियो में पपराजी और मीडिया को इग्नोर करती हुई नज़र आ रही हैं.
सारा का ये चेंज हर किसी को खटक रहा है. कैमरे से अपनी आंखों को दूर कर रही सारा वायरल हो रहे वीडियो में सीरियस भी लग रही हैं. बता दें कि इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया है.