Kamal Khan: एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का हार्ट अटैक से निधन, लखनऊ में ली अंतिम सांस
Senior Journalist Kamal Khan: उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का शुक्रवार सुबह हार्ट अटैक आने की वजह से निधन हो गया है. वह अपने परिवार के साथ लखनऊ में रहते थे.

NDTV senior Journalist Kamal Khan no more: एनडीटीवी के लिए काम करने वाले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान (Journalist Kamal Khan) का निधन हो गया है. उन्हें हार्ट अटैक आया था. खान ने शुक्रवार सुबह लखनऊ (Lucknow) स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली. उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कमाल खान लखनऊ में अपने परिवार के साथ बटलर पैलेस स्थित सरकारी बंगले में रहते थे. उनकी शादी पत्रकार रुचि कुमार के साथ हुई थी.
दुखद…बेहद दुखद..स्तब्ध करने वाली सुबह
— punya prasun bajpai (@ppbajpai) January 14, 2022
मित्र…बंधु…कमाल खान की मौत । pic.twitter.com/LAPPeLR2Vh
मशहूर पत्रकार कमाल खान जी का निधन बेहद कष्टप्रद है। पत्रकारिता जगत के लिए बहुत क्षति है उनका ना रहना। देर रात तक वो दायित्वों का निर्वहन करते रहे। सबसे वरिष्ठ होने के बाद भी फील्ड रिपोर्टिंग कभी नही छोड़ी। खबर पेश करने का उनका अंदाज देशभर में पत्रकारों को प्रेरित करता था। अलविदा। pic.twitter.com/jAN8O80KsE
— Brajesh Misra (@brajeshlive) January 14, 2022
कमाल खान को लेकर सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. पत्रकार आलोक पांडे ने ट्वीट कर कहा है, 'गहरे दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है कि कमाल खान का आज सुबह निधन हो गया है (Journalist Kamal Khan Death). वह लंबे समय से लखनऊ में हमारे ब्यूरो चीफ रहे हैं. अधिक जानकारी उपलब्ध होने पर आपके साथ साझा करूंगा.' वरिष्ठ पत्रकार विवेक गुप्ता ने कहा, 'पूर्व सहयोगी और वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान सर नहीं रहे.'