Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

Who Is Sapna Chaudhary Husband: जानिए कौन है सपना चौधरी के पति वीर साहू? जनवरी में की थी शादी

Who Is Sapna Chaudhary Husband: मशहूर हरियाणवी गायिका और डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के मां बनने की खबर आई तो सभी फैंस हैरान रह गए. सपना के लाखों फैंस को उनकी शादी के बारे में कुछ नहीं पता था. खैर, सपना के घर नन्हा मेहमान आया है. जिसके बाद सपना के पति वीर साहू भी लोगों के सामने आ चुके हैं.

Who Is Sapna Chaudhary Husband: जानिए कौन है सपना चौधरी के पति वीर साहू? जनवरी में की थी शादी

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  26 Nov 2020 7:47 AM GMT

Who Is Sapna Chaudhary Husband: मशहूर हरियाणवी गायिका और डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के मां बनने की खबर आई तो सभी फैंस हैरान रह गए. सपना के लाखों फैंस को उनकी शादी के बारे में कुछ नहीं पता था. खैर, सपना के घर नन्हा मेहमान आया है. जिसके बाद सपना के पति वीर साहू भी लोगों के सामने आ चुके हैं.

मशहूर हरियाणवी गायिका और डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के मां बनने की खबर आई तो सभी फैंस हैरान रह गए. सपना के लाखों फैंस को उनकी शादी के बारे में कुछ नहीं पता था. खैर, सपना के घर नन्हा मेहमान आया है. मां और बेटा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं.

जब प्रशंसकों ने सवाल पूछने शुरू किए तो सपना चौधरी के पति वीर साहू को सामने आना पड़ा. इससे पहले बहुत कम लोग उन्हें जानते थे. उन्होंने फेसबुक पर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया. वीर साहू ने वीडियो में कहा कि किसी की निजी जिंदगी में लोगों का इस तरह का हस्तक्षेप क्या सही है? हमने अपनी मर्जी से शादी की है, इससे लोगों को क्या एतराज है?

सपना और वीर के बीच पहले भी रिश्ते की चर्चा होती थी, पर इस बात की पुष्टि दोनों में से किसी ने नहीं की थी. इससे फैंस के मन में वीर साहू को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं. इससे पहले मीडिया में खबरें चल रही थीं कि सपना चौधरी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड वीर साहू से सगाई कर ली है. बताया जाता है दोनों करीब चार साल से रिलेशनशिप में थे.सपना चौधरी की मां नीलम ने अपनी बेटी की शादी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसी साल जनवरी में सपना चौधरी और वीर साहू ने कोर्ट मैरिज किया था.

वीर साहू (Veer Sahu) एक गायक, संगीतकार, गीतकार और हरियाणवी अभिनेता हैं. वह बब्बू मान के नाम से लोकप्रिय हैं. साल 2016 में आए उनके म्यूजिक वीडियो 'ठाडी बॉडी' ने उनकी किस्मत बदल दी और वह बहुत लोकप्रिय हुए. उसके बाद 2017 में आई 'रसूख आला जाट' और 'आह चक' ने तो वीर को लोगों के बीच लोकप्रिय बना दिया.

Next Story