भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के घर आया नन्हा मेहमान, पत्नी अनुष्का शर्मा ने दिया बेटी को जन्म

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के घर आया नन्हा मेहमान, पत्नी अनुष्का शर्मा ने दिया बेटी को जन्म
X
Anushka Sharma-Virat Kohli welcomes baby girl: बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के घर बेटी का जन्म हुआ है। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने ट्वीट के जरिे दी है।

Anushka Sharma-Virat Kohli welcomes baby girl: बॉलीवुड फिल्म अदाकारा अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के घर एक नन्हीं परी ने कदम रखा है। इस बात की जानकारी विराट कोहली ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए फैंस को दी है। विराट कोहली ने बताया है कि उनके घर पर एक बेटी का जन्म हुआ है। विराट कोहली ने इस बात की जानकारी देते हुए एक प्यारी सी पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'हम आप सभी को ये बताते हुए बेहद उत्साहित हो रहे हैं कि हमारे घर आज दोपहर एक बेटी का जन्म हुआ है। हम आप सभी को ढेर सारे प्यार, शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देते हैं। अनुष्का और हमारी बेबी बिल्कुल ठीक हैं और हम अपनी जिंदगी के इस नए सफर को शुरू करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। हम उम्मीद करते हैं कि इस वक्त आप हमारे परिवार की निजता का ध्यान रखेंगे। खूब सारा प्यार, विराट।'

विराट कोहली ने यूं किया बेटी के आने का ऐलान

अगस्त महीने में किया था ऐलान

याद दिला दें कि इससे पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने बीते साल अगस्त महीने में एक बेहद प्यारी तस्वीर के साथ प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। इस तस्वीर में अदाकारा अनुष्का शर्मा बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थी। तस्वीर को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने कैप्शन दिया था, 'और हम तीन हो रहे हैं। जनवरी 2021 में आने वाला है।' अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचाया था। इस स्टार कपल के चाहने वालों में भारी क्रेज था और लोग इन्हें ढेर सारी बधाई देने लगे थे। Also Read - Anushka Sharma अपने पति Virat Kohli के साथ प्रेग्नेंसी में लंच डेट एन्जॉय करती आईं नजर, देखें फोटोज

प्रेग्नेंसी के दौरान खूब एक्टिव थीं अनुष्का शर्मा

इसके बाद अदाकारा अनुष्का शर्मा अपनी प्रेग्नेंसी को जमकर एन्जॉय करती दिखीं थी। इस दौरान एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा काफी एक्टिव भी रहीं और उन्हें कई बार पब्लिकली स्पॉट भी किया था। अनुष्का शर्मा ने इसी दौरान एक बोल्ड मैटरनिटी फोटोशूट भी करवाया था। जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थी। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जिंदगी की इस नई शुरुआत पर बॉलीवुड लाइफ हिंदी की ओर से भी ढेर सारी शुभकामनाएं।

Tags

Next Story