वीडियो: कृष्णा अभिषेक ने पत्नी को छोड़ लॉस एंजेलिस की सड़क पर इस हसीना के साथ किया डांस, देखिए नजारा
Video: कृष्णा अभिषेक ने अपनी पत्नी को छोड़ लॉस एंजेलिस की सड़क पर इस हसीना के साथ किया खुबसूरत डांस, देखिए नजारा

Krushna Abhishek and Lauren Gottlieb Dance Video: टेलीविजन इंडस्ट्री के पॉपुलर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक पिछले कुछ समय से जबरदस्त सुर्खियों में हैं। दरअसल, कृष्णा के इस अनाउंसमेंट ने फैंस का दिल तोड़ दिया कि वो 'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं, इसको लेकर कई कारण भी सामने आए। हालांकि कृष्णा अब भारत के बाहर लॉस एंजिलिस (LA) में मस्ती करती नजर आ रही हैं, लेकिन इस दौरान वह पत्नी कश्मीरा शाह के साथ नहीं बल्कि किसी और हसीना के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.
लॉरेन गॉटलिब के साथ कृष्णा अभिषेक ने किया डांस
कृष्णा अभिषेक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो (Krushna Abhishek Video) शेयर किया है. इस क्लिप में वह एक्ट्रेस और डांसर लॉरेन गॉटलिब के साथ लॉस एंजेलिस की सड़कों पर डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों बॉलीवुड सॉन्ग जॉनी-जॉनी पर जोशीला डांस करते नजर आ रहे हैं. साथ ही दोनों का कूल अवतार और अंदाज भी सबका दिल जीतने वाला है.
सेलेब्स के कूल लुक ने बना दिया उन्हें फैशनेबल
कृष्णा अभिषेक के जरिए शेयर किए गए वीडियो में वह ब्लैक रिब्ड जींस और मैचिंग शूज के साथ मल्टी कलर की जैकेट पहने नजर आ रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने ब्लैक गॉगल्स और ब्लैक हैंड बैंड पहनकर अपने लुक को पूरा किया है. वहीं लॉरेन गॉटलिब के लुक की बात करें तो उन्होंने पिंक शॉर्ट हुडी के साथ ब्लैक जींस और ब्लैक बूट्स पहने हैं. साथ ही खुले बालों में भी वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
फैन्स ने वीडियो पर बरसाया प्यार
कृष्णा अभिषेक और लॉरेन गॉटलिब का ये डांस वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. क्लिप को कुछ ही समय में करीब 39 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही फैन्स कमेंट सेक्शन में शानदार रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'यह शानदार है'।