Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

नेहा कक्कड़ की शादी में उर्वशी रौतेला ने टोनी कक्कड़ के साथ मिलकर किया जबरदस्त डांस, देखें VIDEO

इस शादी में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) स्टेज पर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के भाई टोनी कक्कड़ के साथ थिरकती हुई भी नजर आईं. उर्वशी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा है.

नेहा कक्कड़ की शादी में उर्वशी रौतेला ने टोनी कक्कड़ के साथ मिलकर किया जबरदस्त डांस, देखें VIDEO

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  26 Oct 2020 12:55 PM GMT

नई दिल्ली. बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. नेहा ने पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) से शादी रचाई है. बता दें, हाल ही में नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत के साथ अपने रिलेशनशिप की जानकारी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी थी, जिसके बाद से ही दोनों की शादी के चर्चे होने लगे थे. नेहा की शादी के बाद से सोशल मीडिया पर उनके कई सारे वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. नेहा की शादी में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) भी नजर आईं.

वायरल हो रहा है उर्वशी का वीडियो

इस शादी में उर्वशी स्टेज पर नेहा के भाई टोनी कक्कड़ के साथ थिरकती हुई भी नजर आईं. उर्वशी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा है. बता दें, इस, वीडियो को टोनी कक्कड़ के एक फैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उर्वशी के अलावा नेहा की शादी में कई पंजाबी सिंगर भी शामिल हुए थे, जिन्होंने अपनी आवाज से नेहा की शादी में चार चांद लगा दिए.

वहीं, नेहा और रोहनप्रीत भी अपनी शादी में मजकर मस्ती करते नजर आए. दोनों एक दूसरे के हाथ पकड़कर कई गाने स्टेज पर गाए. बता दें, नेहा कक्कड़ आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने में उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी है. उनके लिए ऋषिकेश से मुंबई तक का सफर काफी संघर्ष भरा रहा. नेहा ने अपनी जिंदगी में हर परिस्थितियों का सामना डटकर किया और फिर देखते ही देखते वह म्यूजिक आइकन बन गईं. नेहा आज बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर्स के लिस्ट में शामिल हैं.

Next Story