Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

Bigg Boss में इन टीवी एक्ट्रेसेस ने घर के अंदर मचाया धमाल, इनके सिर सजा जीत का ताज

Bigg Boss Top Female actresses : बिग बॉस के फीमेल कंटेस्टेंट्स (Bigg Boss Female Contestant) की बात करें तो घर के अंदर कई टीवी एक्ट्रेसेस ने जमकर धमाल मचाया।

Bigg Boss में इन टीवी एक्ट्रेसेस ने घर के अंदर मचाया धमाल, इनके सिर सजा जीत का ताज

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  17 Sep 2020 6:35 PM GMT

Bigg Boss Female Contestant : टेलीविजन जगत में चर्चित रियलिटी शो में से एक बिग बॉस (Bigg Boss) अपने कंटेस्टेंट्स को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहता है। अगर बिग बॉस के फीमेल कंटेस्टेंट्स (Bigg Boss Female Contestant) की बात करें तो घर के अंदर कई टीवी एक्ट्रेसेस ने जमकर धमाल मचाया। इतना ही नहीं शो की विनर बनाकर बाहर आईं। इस लिस्ट में श्वेता तिवारी, गौहर खान और शिल्पा शिंदे जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने बिग बॉस सीजन 4 का ख़िताब अपने नाम किया था। इस सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था। पहली बार किसी महिला ने बिग बॉस शो जीता था। इस सीजन की विनर रहीं श्वेता तिवारी को 1 करोड़ रुपए प्राइज मनी के तौर पर दिए गए थे।

बिग बॉस सीजन 5 में दूसरी बार भी विनर एक महिला बनीं। टीवी एक्ट्रेस जूही परमार (Juhi Parmar) के सिर पर विनर का ताज सजा था उन्हें एक ट्रॉफी और 1 करोड़ रुपए प्राइज मनी मिली थी।

View this post on Instagram

🌟 𝗜𝗳 𝗶𝘁'𝘀 𝘆𝗼𝘂𝗿 𝗯𝗶𝗿𝘁𝗵𝗱𝗮𝘆 𝗶𝗻 𝘁𝗵𝗲 𝗺𝗼𝗻𝘁𝗵 𝗼𝗳 𝗦𝗲𝗽𝘁𝗲𝗺𝗯𝗲𝗿.. 𝘁𝗵𝗶𝘀 𝗶𝘀 𝘆𝗼𝘂𝗿 𝘁𝗮𝗿𝗼𝘁 𝗴𝘂𝗶𝗱𝗮𝗻𝗰𝗲 𝗳𝗼𝗿 𝘆𝗼𝘂𝗿 𝗯𝗶𝗿𝘁𝗵𝗱𝗮𝘆 𝗺𝗼𝗻𝘁𝗵 🌟 🌸Time for good luck. A new positive offer will be coming your way. Could be a new job, new love or just making more money. Total contentment and fulfilment of dreams lie ahead. Keep working methodically towards your goals. Continue doing what you are doing. No need to change your approach. Just go with the flow and over time you will reach your goals. 🦋 . . Have a happy birthday month!!🌈 . . To get your personal reading to be done by me whatsapp on 8433705944 to inquire about fees and appointments 💫 . . . . #JuhiParmar #TarotWithJuhi #Juhi #NewPost #TarotCards #TarotUpdate #TarotReading #TarotCardReader #TarotCommunity #TarotOnline #TarotPrediction

A post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar) on

बिग बॉस सीजन 6 में 'कसौटी जिंदगी की' सीरियल में कोमोलिका का किरदार निभाकर मशहूर हुईं उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) का जादू चला। उर्वशी ने यह सीजन जीता था। उन्हें 50 लाख रुपए प्राइज मनी मिली।

बिग बॉस सीजन 7 अपने महिला कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चा में रहा। लगातार चौथी बार यह सीजन एक महिला ने ही जीता। इस सीजन को गौहर खान (Gauhar Khan) ने अपने नाम किया। गौहर को ईनाम के तौर पर एक ट्रॉफी और 50 लाख रुपए दिए गए।

बिग बॉस सीजन 11 'भाभी जी घर पर हैं' सीरियल फेम शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) के नाम रहा। शिल्पा को ईनाम के तौर पर 44 लाख रुपए प्राइज मनी दी गई। सीजन में शिल्पा शिंदे के साथ हिना खान ने भी घर के अंदर जमकर धमाल मचाया।

सीजन 12 की विनर रहीं दीपिका कक्क्ड़ ने भी बिग बॉस में जमकर धमाल मचाया। जब सब लोग यह सोच रहे थे कि श्रीसंत (Sreesanth) ही बिग बॉस सीजन 12 (Bigg Boss 12) की ट्रॉफी अपने घर ले जाएंगे तभी दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने सभी को चौंकाते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

अर्सी खान, हिमांशी खुराना, हिना खान, माहिरा शर्मा, काम्या पंजाबी शहनाज़ गिल, कोएना मित्रा, शेफाली जरीवाला, रश्मि देसाई जैसे बड़े नाम बिग बॉस के घर के अंदर काफी चर्चा में रहे। इन एक्ट्रेसेस की आपसी लड़ाई-झगड़े से शो या किसी दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ रिश्ते से शो में और भी रोमांच बढ़ जाता। इस बार बिग बॉस सीजन 14 भी अपने कंटेस्टेंट्स को लेकर सुर्ख़ियों में है।

Next Story