Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

शादी के बाद तेलुगू फिल्मों की स्टार सामंथा अक्किनेनी एक्ट्रेस ने किया ऐसा काम, जिसने भी देखा हैरत में पड़ गया

तेलुगू फिल्मों की स्टार सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) ने अपने हालिया सोशल मीडिया (Socila Media) पोस्ट से अपने प्रशंसकों को हैरत में डाल दिया. उन्होंने एक तस्वीर साझा की हैं, जिसमें वह वेट लिफ्टिंग करती नजर आ रही हैं.

शादी के बाद तेलुगू फिल्मों की स्टार सामंथा अक्किनेनी एक्ट्रेस ने किया ऐसा काम, जिसने भी देखा हैरत में पड़ गया

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  19 Nov 2020 2:28 PM GMT

हैदराबाद: तेलुगू फिल्मों की स्टार सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) ने अपने हालिया सोशल मीडिया (Socila Media) पोस्ट से अपने प्रशंसकों को हैरत में डाल दिया. उन्होंने एक तस्वीर साझा की हैं, जिसमें वह वेट लिफ्टिंग करती नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर में जिमवेयर में डेडलिफ्टस करती दिख रही हैं.

अभिनेत्री ने तस्वीर को एक मसल ईमोजी का कैप्शन दिया है. सामंथा ने तेलुगू अभिनेता नागा चैतन्य से शादी की है. वह 'द फैमिली मैन' (The Family Man) के दूसरे सीजन के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. इसकी कहानी एक साधारण से दिखने वाले शख्स मनोज बाजपेयी द्वारा निभाया गया किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो वास्तव में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के एक स्पेशल सेल के लिए काम करता है. इस आगामी सीजन में शरद केल्कर और प्रियमणि के अलावा शारिब हाशमी, दर्शन कुमार, सनी हिंदुजा, श्रेया धनवंतरि, शहाब अली, वेदांत सिन्हा और महक ठाकुर भी हैं.

Next Story