Me Too का आरोप लगाने वाली तनुश्री दत्ता कर रही हैं इस फिल्म से वापसी, 15 किलो वजन घटाकर किया ये ऐलान
Tanushree Dutta Comeback in Bollywood: गौरतलब है कि तनुश्री की हिंदी सिनेमा में आखिरी फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई अपार्टमेंट थी.

नई दिल्ली: बॉलीवुड में मीटू से हंगामा मचाने वाली एक्ट्रेस और एक वक़्त की सबसे बोल्ड और चर्चित अभिनेत्री तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. तनुश्री ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट से सबको हैरान कर दिया है. फिल्म इंडस्ट्री से दूर जा चुकी तनुश्री ने अब सिनेमा जगत में अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है. इस कमबैक के लिए तनुश्री ने जमकर पसीना बहाते हुए 15 किलो वजन कम कर लिया है. इस बदलाव की पूरी कहानी तनुश्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से शेयर किया है.
तनुश्री ने इंस्टाग्राम पर लंबे चौड़े पोस्ट में लिखा- 'ऐसी खबरें चल रही हैं कि मैं एलए में एक आईटी जॉब कर रही हूं. मेरे पास आईटी सेक्टर में एक अच्छी खासी नौकरी थी मगर मैंने उसे एक्सेप्ट नहीं किया क्योंकि मैं अपने अंदर के आर्टिस्ट को जिंदा रखना चाहती हूं. मैं अपने अंदर के कलाकार को दोबारा ढूंढना चाहती हूं.'
उन्होंने आगे लिखा- 'मैंने तय किया है कि मैं अपना पेशा बदलने में जल्दबाजी नहीं करूंगी और एक बार फिर से बॉलीवुड में अवसरों की तलाश में रहूंगी. मैं अब भारत में रहकर कुछ इंटेरेस्टिंग प्रोजेक्ट्स पर काम करूंगी. मुझे मूवीज और वेब सीरीज के तौर पर बॉलीवुड में काफी काम मिल रहा है. यही नहीं तनुश्री ने अपने इसी पोस्ट में यह भी बताया कि उनकी कुछ प्रोडक्टशन हाउसेस से बातें भी चल रही हैं.
बता दें कि फेमिना मिस इंडिया का ख़िताब जीतने के बाद साल 2005 में तनुश्री ने फिल्म आशिक बनाया आपने से हिंदी सिनेमा में कदम रखा. इसके बाद तनुश्री ने चॉकलेट, भागम-भाग, ढोल ,रिस्क, गुड बॉय बैड बॉय , सास बहु और सेंसेक्स और अपार्टमेंट जैसी कई फिल्में की. गौरतलब है कि तनुश्री की हिंदी सिनेमा में आखिरी फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई अपार्टमेंट थी.