Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

Sushmita Sen ने घर पर किया हॉट वर्कआउट, फैंस को मोटीवेट कर रहा एक्ट्रेस का ये Video

सुष्मिता सेन बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं. 45 साल की उम्र में भी जिस तरह से वो अपनी फिटनेस को बरकरार रखी हुई हैं ये देखना सभी के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं.

Sushmita Sen ने घर पर किया हॉट वर्कआउट, फैंस को मोटीवेट कर रहा एक्ट्रेस का ये Video

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  19 April 2021 4:35 AM GMT

सुष्मिता सेन बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं. 45 साल की उम्र में भी जिस तरह से वो अपनी फिटनेस को बरकरार रखी हुई हैं ये देखना सभी के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं. अब जहां लॉकडाउन के चलते सभी जिम और योगा केंद्र बंद हैं वहीं सुष्मिता अपनी स्वास्थ को लेकर जरा भी लापरवाही नहीं बरत रही हैं. एक्ट्रेस ने घर पर ही वर्कआउट करना शुरू कर दिया है जिसका वीडियो भी इंटरनेट पर देखने को मिया है.

सुष्मिता इस वीडियो में अपने बेहद हॉट और ग्लैमरस अवतार में जिमनास्टिक रिंग पर मेहनत करती हुई नजर आ रही हैं. ब्लैक ट्रैक पेंट्स और टी-शर्ट पहनी हुईं सुष्मिता यहां अपने बेहद हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "मैडिटेशन इन एक्शन, ये एक जीवंत होने का एहसास है जिसमें ताकत लगती है!! अपनी प्रैक्टिस पर लौट आई हूं. मैंने इस फीलिंग को बेहद मिस किया."

बात करें सुष्मिता की पर्सनल लाइफ को तो वो रोह्मन शॉल को डेट कर रही हैं. बॉलीवुड में सुष्मिता और रोह्मन की रिलेशनशिप भी काफी चर्चा में है. सोशल मीडिया पर उनके फोटोज और वीडियोज काफी वायरल होते हैं और चर्चा में भी रहते हैं.

Next Story