Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

सुशांत का फंदा खोलेगा राज: सारा सच आ जाएगा सामने, जल्द होगा खुलासा

मुंबई पुलिस ने अब उस कपड़े को को टेस्ट के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा है, जिससे उन्होंने फांसी लगाई थी। लैब में उस कपड़े की टेंसाइल स्ट्रेंथ का पता लगाया जाएगा कि क्या वह सुशांत का भार उठाने में सक्षम था या नहीं...

सुशांत का फंदा खोलेगा राज: सारा सच आ जाएगा सामने, जल्द होगा खुलासा

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  4 July 2020 2:21 PM GMT

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या किये लगभग एक महीने होने को है। इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है। पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट आने के बाद मुंबई पुलिस ने अब उस कपड़े को को टेस्ट के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा है, जिससे उन्होंने फांसी लगाई थी। लैब में उस कपड़े की टेंसाइल स्ट्रेंथ का पता लगाया जाएगा कि क्या वह सुशांत का भार उठाने में सक्षम था या नहीं। बता दें कि सुसाइड के वक्त सुशांत का वजन 80 किलोग्राम था।

नहीं मिला था कोई सुसाइड नोट

जांचकर्ताओं के अनुसार, सुशांत सिंह ने हरे रंग के कपड़े को फांसी फंदा बनाकर छत के पंखे से लटकर सुसाइड की थी। यह कपड़ा एक सूती नाइट गाउन था। उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'विसरा के अलावा, पुलिस ने गाउन को भी केमिकल और फोरेंसिक एनालिसिस के लिए कलिना स्थित फोरेंसिक साइंस लैब में भेजा है। तीन दिन बाद इसकी फाइनल रिपोर्ट भी जाएगी।'

बांद्रा पुलिस ने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को बुलाया था पुलिस स्टेशन

इस टेस्ट से पुलिस को पता चलेगा कि कहीं उन्हें जांच-पड़ताल में कोई गलती, तो नहीं हुई। इस बीच, बांद्रा पुलिस ने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को बयान दर्ज करवाने के लिए समन भेजा है। पुलिस ने 6 जुलाई को बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया है। संजय लीला भंसाली ने सुशांत को फिल्म का ऑफर दिया लेकिन डेट इश्यू के चलते दोनों के बीच बात नहीं बन पाई।

पोस्टरामार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, दम घुटने से हुई मौत

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को आत्महत्या की। उनकी पोस्टरामार्टम रिपोर्ट बताया गया कि फांसी की वजह से दम घुटने से सुशांत की मौत हुई। वहीं, विसरा रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उनके शरीर और नाखूनों में किसी भी तरह का संदिग्ध केमिकल या जहर नहीं मिला है। इसलिए पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है।

Next Story