Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

सुशांत के दोस्त संदीप ने अर्नब और उनके चैनल पर ठोका मानहानि केस, हर्जाने में मांगे इतने करोड़ रुपये

सुशांत के दोस्त संदीप सिंह ने पत्रकार अर्नब गोस्वामी के खिलाफ मानहानि मुकदमा कर दिया है।

सुशांत के दोस्त संदीप ने अर्नब और उनके चैनल पर ठोका मानहानि केस, हर्जाने में मांगे इतने करोड़ रुपये

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  15 Oct 2020 8:16 AM GMT

हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री के 34 बड़े प्रोडक्शन हाउस और 4 एसोशिएसंस ने देश के नामी पत्रकारों के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में शिकायत की थी। पत्रकारों पर गैरजिम्मेदाराना और अपमानजनक रिपोर्टिंग के आरोप थे। इन पत्रकारों में अर्नब गोस्वामी का नाम भी शामिल था। अब सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त संदीप सिंह ने भी अर्नब गोस्वामी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया है।

संदीप सिंह ने अपने खिलाफ गलत खबरें दिखाए जाने को लेकर अर्नब और उनके चैनल रिपब्लिक के खिलाफ ये केस ठोका है। इसे लेकर उनके वकील ने अर्नब और चैनल को एक कानूनी नोटिस भेजा है। इस नोटिस की कॉपी संदीप सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। नोटिस की कॉपी शेयर करते हुए संदीप सिंह ने लिखा, 'अब भुगतान का वक्त है।'

View this post on Instagram

It's Payback time @republicworld #Defamation #EnoughIsEnough

A post shared by Sandip Ssingh (@officialsandipssingh) on

Next Story