सुशांत की मौत! जांच पर जीजा ने उठाए सवाल, दिया ये बड़ा बयान

मुंबई: जब से ड्रग्स एंगल सुशांत सिंह राजपूत के केस में आ गया है। एक्टर की मौत की जांच धीमी पड़ गई है। सुशांत की मौत के 3 महीने से ज्यादा हो चुके है। सीबीआई, ईडी, एनसीबी जैसी बड़ी एजेंसियां केस में अपने-अपने तरीके से मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी है लेकिन अब तक एक्टर की मौत की वजह का सबूत नहीं मिल पाया है। अब सुशांत का केस अलग मोड़ पर चल रहा है ऐसे में सुशांत के परिवारवाले केस और जस्टिस को लेकर परेशान हैं। सुशांत के जीजा विशाल सिंह ने केस पर अपनी चिंता व्यक्त है।
सुशांत को न्याय मिलेगा
सुशांत के जीजा विशाल सिंह ने एक्टर के साथ थ्रोबैक फोटो शेयर कर एक पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा- 'क्या हम फिनिश लाइन के पास हैं? क्या सुशांत को न्याय मिलेगा? उसका मासूम चेहरा हमारे दिन ही नहीं सपनों पर भी अब तो राज करने लगा है'। सुशांत के जीजा का यह पोस्ट कहीं ना कहीं केस की ना खत्म होती उलझनों की ओर इशारा कर रहा है। विशाल ने केस की अस्थिरता के प्रति संदेह जताया है।
पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स पर सवाल
बता दें कि एम्स की टीम ने सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों को अभी भी क्लीन चिट नहीं दी गई है। उन्होंने पोस्टमार्टम फॉर्म में अधूरी रिपोर्ट को लेकर पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स पर सवाल उठाए हैं। सुशांत केस को लेकर पिछले दिनों एम्स की मेडिकल टीम ने रिपोर्ट पेश की थी। इस बात का खुलासा हुआ कि एक्टर को कोई जहर नहीं दिया गया था। इससे रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के परिवार द्वारा लगाए गए जहर देने के आरोप कहीं ना कहीं साबित नहीं होते।
View this post on InstagramSushant and Nirvanh in Nov 2015 in Ranchi while Sushant was shooting for the movie Dhoni there.
A post shared by Vishal Kirti (@deep_and_slow_thinker) on
केस में ड्रग्स एंगल की जांच पर जोर
दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर से कई बॉलीवुड सितारों की पूछताछ की गई। कुछ बड़े एक्टर्स के भी नाम लिए जा रहे हैं। अब एनसीबी इस केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही है। हालांकि सीबीआई ने अपनी बात रखते हुए कहा है कि केस की जांच पड़ताल अभी भी जारी है। फिलहाल, केस कहां तक पहुंचता है, ये वक्त ही बता पाएगा।
बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा आवास पर सुसाइड कर लिया। उसके बाद एक्टर की मौत को नेपोटिज्म से जोड़कर देखा जा रहा था। फिर रिया चक्रवर्ती पर सुशांत की मौत का आरोप लगा और इस केस में ड्रग एंगल आने के बाद से रिया चक्रवर्ती जेल में है।