Sushant Singh Rajput के फ्लैटमेट Siddharth Pithani को NCB ने हैदराबाद से किया गिरफ्तार

Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की जांच जारी है। एनसीबी ने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच एजेंसी ने उन्हें ड्रग्स केस में हैदराबाद से गिरफ्तार किया है।
Narcotics Bureau Control arrests Siddharth Pathani from Hyderabad in the drugs case linked to Bollywood actor Sushant Singh Rajput's death: NCB
— ANI (@ANI) May 28, 2021
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ को मुंबई लाया जाएगा जिसके बाद उनसे इस मामले में पूछताछ होगी। उनके खिलाफ ड्रग्स केस में साजिश के आरोप में धारा 27, 28 और 29 लगेगी। बता दें कि सुशांत के निधन के बाद सिद्धार्थ पिठानी ने ही उन्हें सबसे पहले देखा था। उन्होंने ही पुलिस को फोन कर एंबुलेंस मंगाई थी। सुशांत और सिद्धार्थ एक ही फ्लैट में रहते थे।
सीबीआई ने भी की थी पूछताछ
इससे पहले सीबीआई ने सुशांत की मौत के मामले में सिद्धार्थ से पूछताछ की थी। उन्होंने उस वक्त जांच एजेंसी को बताया था कि सुशांत के गले पर बंधा कपड़े का फंदा उन्होंने ही काटा था। एक अन्य शख्स की मदद से उन्होंने सुशांत के शव को नीचे उतारा था।
हैदराबाद में है घर
27 साल के सिद्धार्थ पिठानी हैदराबाद, तेलंगाना के रहने वाले हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई वहीं से हुई है। इसके बाद उन्होंने अहमदाबाद से डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन किया। बहुत ही कम लोगों को पता है कि सिद्धार्थ तेलुगू फिल्म 'चिरु गोदावलू' में काम कर चुके हैं। सिद्धार्थ, सुशांत के क्रिएटिव मैनेजर भी थे।
पिछले साल सुशांत का निधन
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया। अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में उनका शव पाया गया था। उनके निधन से हर कोई हैरान रह गया था। वहीं सुशांत के पिता ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। जैसे जैसे इस मामले में जांच होती गई इसमें ड्रग्स एंगल सामने आया। नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती सहित बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियों से पूछताछ की थी।