'नागिन 5' जोड़ी सुरभि चंदना और मोहित सहगल का बैकस्टेज से हॉट डांस वीडियो हुआ वायरल, चर्चा में आई इनकी केमिस्ट्री
Surbhi Chandna & Mohit Sehgal Hot Dance Video: 'नागिन 5' के दर्शकों को जल्द ही शो में एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज देखने को मिलेगा. शो के आनेवाले एपिसोड में 'नागिन जोड़ी सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) और मोहित सहगल (Mohit Sehgal) अपना नाग अवतार लेते हुए नजर आएंगे.

Surbhi Chandna & Mohit Sehgal Hot Dance Video: 'नागिन 5' के दर्शकों को जल्द ही शो में एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज देखने को मिलेगा. शो के आनेवाले एपिसोड में 'नागिन जोड़ी सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) और मोहित सहगल (Mohit Sehgal) अपना नाग अवतार लेते हुए नजर आएंगे. जय और बानी के इस किरदार को अब एहसास होगा कि असल में वो कौन हैं.
इस शो के वीकेंड एपिसोड में नागिन तांडव का स्पेशल सीन पेश किया जाएगा जो दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प भी होगा. इस सीन के लिए तैयारी कर रहे सुरभि और मोहित का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है. इस वीडियो में वो शो के बैकस्टेज पर अपने उसी नागिन अवतार में हॉट (Hot) अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को सुरभि ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "जब कोई तांडव पर जोर देता है...तो हम इसके लिए भरपूर रिहर्सल करते हैं और इसे सीखते हैं. हमारे अंत में खुशनुमा डांस है."
इस वीडियो को देखने के बाद लोग सुरभि और मोहित की केमिस्ट्री की भी काफी चर्चा कर रहे हैं. इस शो को लेकर भी दर्शकों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है और ऐसे में मोहित और सुरभि उनका मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.