Oh My Ghost release date: 'ओएमजी' रिलीज डेट आउट, अलग अवतार में नजर आएंगी Sunny Leone
Oh My Ghost Release Date: बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री सनी लियोनी 'ओ माय घोस्ट' से तमिल फिल्म उद्योग में कदम रखेंगी। अभिनेत्री अभिनीत फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में उतरेगी। सिंधानई से' फिल्म फेम आर. युवान द्वारा निर्देशित इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। सनी लियोन ने सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है।
ओएमजी आज रिलीज हो रही है
कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस सनी लियोनी ने फिल्म से अपना लुक शेयर किया था और अब उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने रिलीज डेट की जानकारी के साथ 'ओह माय घोस्ट' का पोस्टर भी शेयर किया। एक्ट्रेस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक फैंटेसी हॉरर कॉमेडी फिल्म 30 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है।
फिल्म में Sunny Leone का रोल
फिल्म के डायरेक्टर युवान पहले ही फिल्म और सनी लियोनी के रोल को लेकर अहम जानकारी दे चुके हैं। युवान ने कहा, 'सनी लियोन के किरदार की खासियत यह है कि वह इस फिल्म की हीरो भी हैं और विलेन भी। कई बार ऐसा होता है जब वह बहुत नरम होती है और कई बार ऐसा भी होता है जब वह अपना आत्मविश्वास दिखाती है। सनी लियोन को इस रोल में दो तरह के इमोशंस दिखाने हैं और वह इसे बखूबी निभाती हैं।
फिल्म 'Oh My Ghost' की शूटिंग मुंबई में हुई है।
Sunny Leone की फिल्म 'ओ माई घोस्ट' की ज्यादातर शूटिंग मुंबई में हुई है। इस फिल्म में सनी लियोन के साथ सतीश, योगी बाबू, संजना, दर्शन गुप्ता और तिलक रमेश भी नजर आएंगे. सनी लियोन लंबे समय बाद वापसी कर रही हैं। ऐसे में दर्शक इस फिल्म को बड़े चाव से देख रहे हैं।
