Sunny Leone के पति को नहीं पसंद था पत्नी का एडल्ट फिल्म में काम करना, इंटरव्यू में कही थी ये बात

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस Sunny Leone हमेशा से ही अपने अंदाज़ और अदाओं से फैन्स का दिल जीत रहीं हैं। Sunny को हमेशा से एक Bold Women कहा जाता है। उनके अतीत के कारण बॉलीवुड के कई लोगों ने उन्हें नहीं अपनाया है। वहीं Sunny ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि, उनके पति Daniel को उनका एडल्ट फिल्म में काम करना पसंद नहीं था।
बता दें कि Sunny ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत बिग-बॉस के घर से की थी। Sunny बिग-बॉस के पांचवें सीजन में नज़र आई थी, जिसमें उन्होनें इस बात का खुलासा किया था, कि वह एक एडल्ट एक्ट्रेस रह चुकी हैं, जिसके बाद बॉलीवुड में Sunny के लिए रास्ता और भी मुश्किल हो गया था।
Daniel को नहीं पसंद था Sunnny का एडल्ट फिल्मों में काम करना
बता दें कि पति Daniel को Sunny का एडल्ट फिल्मों में काम करना पसंद नहीं था। Daniel , हमेशा से ही काफी स्पोर्टिव थे। लेकिन उन्हें Sunny का दूसरे पुरूषों के साथ काम करना नहीं पसंद था, इसलिए Daniel ने खुद उनके साथ काम करना शुरू कर दिया और इस तरह उन दोनों ने अपनी खुद की कंपनी भी शुरू की।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी हालहि में सनी लीयोनी अपने परिवार के साथ केरल गई हुई थीं। वह अपने परिवार के साथ 1 महीने के छुट्टियां मनाने गई थीं। बताते चलें कि सनी लीयोनी वहां एक प्राइवेट चैनल के साथ शूटिंग भी कर रही थी, वे इसी दौरान केरल के पूवर आईलेंड के एक रिज़ॉर्ट में रूकी थीं।