Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

सपना चौधरी को जबरदस्त टक्कर दे रही हैं सुनीता बेबी, घूंघट डाल कर किया धमाकेदार डांस

हरियाणवी गाने (Haryanvi Song) 'घूंघट की ओट' (Ghunghat ki Ot) पर सुनीता बेबी (Sunita Baby) ने घूंघट डाल कर ऐसे जबरदस्त डांस मूव्स दिखाए कि पब्लिक भी उनके साथ झूमती नजर आई.

सपना चौधरी को जबरदस्त टक्कर दे रही हैं सुनीता बेबी, घूंघट डाल कर किया धमाकेदार डांस

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  11 Feb 2021 12:06 PM GMT

मुंबई. हरियाणवी डांस और गानों (Haryanvi Songs) की बात आती है तो सबसे पहले जो नाम आता है वो है सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का... लेकिन अब उन्हें टक्कर देने के लिए कई और डांसर्स भी मैदान में आ चुकी हैं. हाल ही में एक ऐसी ही डांसर स्टेज शोज से लेकर सोशल मीडिया तक जबरदस्त धमाल मचा रही हैं. कईयों का तो यहां तक मानना है कि सुनीता बेबी (Sunita Baby) का डांस सपना चौधरी को भी टक्कर दे सकता है. सुनीता बेबी के डांस वीडियोज (Dance Video) आए दिन जबरदस्त सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उनका एक ऐसा ही वीडियो ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुनीता बेबी घूंघट डालकर धमाकेदार डांस करती दिख रही हैं.

सुनीता बेबी जिस गाने पर डांस करती दिख रही हैं, वो मशहूर हरियाणवी गाना 'घूंघट की ओट' है. इस गाने पर सपना चौधरी का डांस वीडियो भी खूब वायरल हो चुका है. वहीं अब सुनीता बेबी के ठुमके लोगों को दीवाना बना रहे हैं. वीडियो में सुनीता बेबी घूंघट डाल कर डांस करती दिख रही हैं. वो अपने डांस की शुरुआत इसी अंदाज से करती हैं. वहीं इस वीडियो में सुनीता पिंक सूट में बेहद खूबसूरत भी नजर आ रही हैं. डांस के साथ-साथ सुनीता की अदाएं भी लोगों को खूब दीवाना बना रही हैं. यहां देखें ये भोजपुरी गाना-

सुनीता बेबी का ये धमाकेदार हरियाणवी गाना सोशल मीडिया पर जबरदस्त धमाल मचा रहा है. ये डांस वीडियो है तो काफई पुराना लेकिन आए दिन यूट्यूब पर ट्रेंड करता दिखाई दे जाता है. उनके इस वीडियो को यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं. वहीं ये व्यूज लगातर बढ़ते ही जा रहे हैं. सपना चौधरी की ही तरह सुनीता बेबी का डांस देखकर पब्लिक जमकर झूमती नजर आ रही है. सुनीता बेबी के ऐसे ही कई और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर तहलका मचा चुके हैं.






Next Story