सोनम कपूर ने शेयर किया ये फोटो तो यूजर ने बोला- ओवर एक्टिंग की दुकान, पोस्ट हुआ VIRAL

नई दिल्ली: संजय लीली भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सोनम की तस्वीरें भी ट्रेंड में रहती हैं. हाल ही में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल (Sonam Kapoor Instagram) से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो ब्लू कलर की नाइट ड्रेस पहनकर किताब पढ़ते हुए नजर आ रही हैं. इस तस्वीर पर जहां एक तरफ लोग प्यार लुटा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इसे ट्रोल भी किया जा रहा है.
View this post on InstagramA post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on
सोनम ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा- 'टॉर्च के जरिए पढ़ने वाली लड़की, जो बादलों में ड्रेगन देखती है, जो खुद को जीवंत महसूस करती हैं. जो जानती है कि जादू असली है, जो सपने देखता है: यह आपके लिए है.' इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'ओवर एक्टिंग की दुकान' तो दूसरे यूजर ने लिखा- 'प्रोडक्ट ऑफ़ नेपोटिज़्म'.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस के बाद से सोनम समेत लगभग हर स्टार किड्स को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार सोनम कपूर फिल्म द जोया फैक्टर में नजर आई थीं.