Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

Bigg Boss 14: सलमान खान के साथ मिलकर 'बिग बॉस 14 को होस्ट करेंगे सिद्धार्थ शुक्ला?

Bigg Boss 14: सलमान खान (Salman Khan) के टीवी शो 'बिग बॉस 13' से सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को बड़ी फैन फॉलोविंग हासिल हुई. इस शो से सिद्धार्थ ने दर्शकों का दिल जीता और साथ ही इसके विजेता का खिताब अपने नाम किया. अब इस शो के 14वें सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.

Bigg Boss 14: सलमान खान के साथ मिलकर बिग बॉस 14 को होस्ट करेंगे सिद्धार्थ शुक्ला?

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  15 Sep 2020 2:45 PM GMT

Bigg Boss 14: सलमान खान (Salman Khan) के टीवी शो 'बिग बॉस 13' से सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को बड़ी फैन फॉलोविंग हासिल हुई. इस शो से सिद्धार्थ ने दर्शकों का दिल जीता और साथ ही इसके विजेता का खिताब अपने नाम किया. अब इस शो के 14वें सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में जारी किये गए शो के नए प्रोमो में सलमान खान ने बताया कि 'बिग बॉस 14' 3 अक्टूबर से टीवी प्रसारित किया जाएगा.

अब मीडिया में आई लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो इस साल सलमान के साथ सिद्धार्थ शुक्ला भी शो को होस्ट करते नजर आएंगे. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, 'बिग बॉस 13' में अपनी जीत के बाद से ही सिद्धार्थ को ढेर सारा प्यार मिलता नजर आ रहा है. इस बात में भी कोई दोराय नहीं कि बीते कुछ समय में उनके फॉलोअर्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. उनकी पॉपुलैरिटी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने उन्हें 'बिग बॉस 14' के लिए अप्रोच किया. यहां वो एक प्रतिभागी नहीं बल्कि एक स्पेशल सेगेमेंट के लिए नजर आएंगे.

रिपोर्ट में कहा गया कि शो में सिद्धार्थ का सीजन के थीम पर निर्भर करेगा जो है 'करारा जवाब'. वो घर के बाहर से कंटेस्टेंट्स पर नजर रखेंगे और उनके परफॉर्मेंस को लेकर अपनी राय देते नजर आएंगे. शो के मेकर्स इसके फॉर्मेट को लेकर एक्टर से बातचीत कर रहे हैं और चीजें फाइनल होने के बाद वो जल्द ही इसकी घोषणा कर सकते हैं.

आपको बता दें कि पिछले साल सिद्धार्थ शुक्ला गूगल के सबसे ज्यादा सर्च किये भारतीय सेलेब्रिटी बने थे. हाल ही में वो टाइम्स की '20 मोस्ट डिजायरेबल मेन ऑन टीवी 2019' की लिस्ट में भी टॉप करते दिखे थे.

Next Story