Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

Shweta Tiwari Hot Photo Videos: पिंक लहरिया साड़ी में श्वेता तिवारी की दिलकश फोटो ने लगाई इंटरनेट पर आग

Shweta Tiwari Hot Photo Videos: श्वेता तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत डीडी नेशनल चैनल में सीरियल 'कलीरें' से की. इसके बाद उन्होंने एक दो सिरियल में काम किया. इसके बाद उन्होंने एकता कपूर के सिरियल 'कसौंटी जिंदगी की' में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया. इसमें उन्होंने प्ररेणा का किरदार निभाया था. इस सीरियल ने श्वेता की किस्मत बदलकर रख दी. इससे उनको घर-घर में पहचान मिली. वह बिग बॅास शो 10 वें सीजन की विनर भी रह चूकी हैं.

Shweta Tiwari Hot Photo Videos: पिंक लहरिया साड़ी में श्वेता तिवारी की दिलकश फोटो ने लगाई इंटरनेट पर आग

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  18 Sep 2020 5:38 PM GMT

Shweta Tiwari Hot Photo Videos: टीवी की दुनियां में अपना नाम कमा चुकी अभिनेत्री श्वेता तिवारी भी बाकी बॅालवुड अभिनेत्रियों की तरह देखने में सेक्सी और हॅाट हैं. वह भी सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहती हैं. आएं दिन अपने सोशल मीडिया पर हॅाट फोटो शेयर करती रहती हैं. श्वेता फिटनेस के मामले में काफी सजक हैं वह अक्सर वीडियो भी शेयर करती हैं जिसमें वह योगा करती नजर आती हैं. जितनी वह हॅाट ड्रेस में सेक्सी लगती हैं उससे कही ज्यादा वह इंडियन वेयर में लगती हैं. यह हम नहीं कह रहे यह तो श्वेता का इंस्टाग्राम अकाउंट बताता है. कई कंमेट के जरिए उनके फैंस उन्हें कंमेट करते हैं कि वह वह इंडियन वेयर बेहद खूबसूरत लगती हैं. टीवी कलाकार होने के बावजूद उनके फैन फोलोविंग किसी अभिनेत्री से कम नहीं हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

आईए थोड़ा नजर डालते हैं उनके करियर ग्राफ पर श्वेता तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत डीडी नेशनल चैनल में सीरियल 'कलीरें' से की. इसके बाद उन्होंने एक दो सिरियल में काम किया. इसके बाद उन्होंने एकता कपूर के सिरियल 'कसौंटी जिंदगी की' में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया. इसमें उन्होंने प्ररेणा का किरदार निभाया था. इस सीरियल ने श्वेता की किस्मत बदलकर रख दी. इससे उनको घर-घर में पहचान मिली.

View this post on Instagram

The recent times have really been a learning experience for me. I tried many innovative things but my all time favourite is cooking. And the best part is I learnt how to cook South Indian Khana. When we talk about South Indian khana, for me, its Dosa . Also my family just loves it. What's your favourite South Indian dish ? What comes to your mind when we say South Indian Khana ? Complete the sentence "South Indian Khana Maane…..?" and comment down your answers. There are exciting prizes waiting for you all. All you have to do is comment down your answers. #ContestAlert #SouthIndianKhana #Dosa #Idli #RavaIdli #Sambhar #Chutney #MasalaDosa #HomeChef #HomeMakers #InnovativeMothers #FoodLovers #Foodie #RecipeAtHome #CookAtHome Campaign by @stardomcelebritymanagement Managed by @payalrai1303

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

श्वेता बिग बॅास शो 10 वें सीजन की विनर भी रह चूकी हैं. श्वेता डिजि़टल प्लेटफार्म पर भी काम किया है. जी-5 पर 'हम तुम और देम' नामक सीरीज में काम किया है. इसमें वह लीड रोल में थीं. प्रोफेनशल लाइफ उनकी जितनी सक्सेस फुल रही उससे कही ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ खराब रही. उन्होंने दो शादियां की दोनों ही नहीं चली. वह दो बच्चो की मां है. फिलहाल तो वह सोनी टीवी पर आने वाला शो 'मेरे डेड की दुल्हन' में नजर आ रही हैं.

View this post on Instagram

You Can Never Pull Her Down #GuneetSikka

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

View this post on Instagram

❤️❤️❤️❤️

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

Next Story