Shahrukh Khan फिल्म 'Pathan' के लिए ली इतनी बड़ी रकम, बने बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर: रिपोर्ट्स

बॉलीवुड के भाईजान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की नई फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और इसे लेकर वो अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टर को ट्वीट भी करते रहते हैं. शाहरुख जल्द ही अपनी फिल्म 'पठान' (Pathan) के साथ फैंस का मनोरंजन करते नजर आएंगे. अब इस फिल्म से जुड़ी एक ताजा अपडेट मीडिया में पढ़ने को मिली है जिसे सुनकर आप भी अपने दांतों तले उंगली दबा लेंगे. बताया जा रहा है कि 'पठान' में अपने रोल के लिए शाहरुख ने मेकर्स से बड़ी रकम वसूली है.
शाहरुख ने फिल्म 'पठान' के लिए 100 करोड़ रुपए चार्ज किये हैं. मीडिया से लेकर ट्विटर तक, चर्चा की जा रही है कि अभिनेता ने अपनी इस फिल्म के लिए इतनी मोटी रकम लेते हुए खुदको बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स (Highest Paid Actors) की सूचि में सबसे अव्वल स्थान पर पहुंचा दिया है. सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में सलमान खान और अक्षय कुमार सबसे उपरी स्थान पर देखे जाते हैं और इसे लेकर इनके बीच अक्सर कम्पटीशन देखने को मिला है.
BREAKING NEWS : Officially King Khan #ShahRukhKhan is the " Highest Paid Actor " in India now. He charged whopping " 100 cr " for #Pathan. pic.twitter.com/oGz5bI8yGH
— Umair Sandhu (@UmairSandu) March 21, 2021
लेकिन फिल्म 'पठान' के लिए 100 करोड़ रूपए वसूल कर शाहरुख ने इन सभी कलाकारों को पछाड़ दिया है. शाहरुख ने 2021 की शुरुआत में बताया था कि वो इस साल बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट कर ये जानकारी दी थी. साल 2018 में 'जीरो' के फेलियर के बाद से ही शाहरुख सिनेमाई पर्दे से दूर थे. अटकलें ऐसी भी हैं कि फिल्म 'पठान' में शाहरुख दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे.