सारा अली खान ने शेयर की क्लोज-अप तस्वीर तो यूजर ने पूछा- कौन सा साबुन इस्तेमाल करती हो?
Sara Ali Khan Instagram: इस फोटो को अब तक 10 लाख से भी ज़्यादा लोगों ने लाइक कर लिया है.

Sara Ali Khan shared a close-up picture, and the user asked - which soap do you use
नई दिल्ली: बॉलीवुड की दुनिया में अपने चुलबुले अंदाज़ के लिए मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. साल 2018 में आई फिल्म 'केदारनाथ' से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली सारा ने एक बार फिर अपनी तस्वीरों और अपने कैप्शन से खबरों में जगह बनाई है. सारा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल (Sara Ali Khan Instagram) से अपनी एक खुबसूरत तस्वीर शेयर की, जहां उन्होंने कैप्शन के माध्यम से फैंस को ज्ञान दिया है.
रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा में अभिनय कर चुकी सारा ने अपने पोस्ट में क्लोज-अप तस्वीर शेयर की, जहां वह लेटे हुए कैमरे की तरफ देख पोज दे रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'वंडर्स से भरे रहो, शांति के करीब रहो'.
सारा का ये पोस्ट हमेशा की तरह इस बार भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. सारा की सादगी और हुस्न से लबरेज इस फोटो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'बिल्कुल मां पे गई है'. तो दुसरे यूजर ने पूछ लिया- 'आप कौन सा साबुन इस्तेमाल करती हैं इस चेहरे के लिए'.
इस फोटो को अब तक 10 लाख से भी ज़्यादा लोगों ने लाइक कर लिया है. वर्कफ्रंट पर बात करें तो सारा वरुण के पिता के निर्देशन में बनी फिल्म 'कुली नंबर वन' में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म गोविंदा-करिश्मा कपूर अभिनीत इसी नाम से बनी ओरिजनल फिल्म की रीमेक है. इसी के साथ सारा अक्षय कुमार और धनुष के साथ 'अतरंगी रे' में भी नज़र आने वाली हैं.