Begin typing your search above and press return to search.
Sapna Choudhary song Gajban Chhori: रिलीज हुआ सपना चौधरी का नया गाना 'गजबन छोरी', दिखा जबरदस्त अंदाज
Sapna choudhary new song Gajban Chhori Out Now: जानी मानी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का नया गाना 'गजबन छोरी' रिलीज हो गया है। 24 घंटे में इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं।

By :
Sapna choudhary new song Gajban Chhori Out Now: जानी मानी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का नया गाना 'गजबन छोरी' रिलीज हो गया है। 24 घंटे में इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने में सपना चौधरी का अंदाज काफी स्टाइलिश नजर आ रहा है। बीते कुछ महीनों में सपना चौधरी का लुक बदला है और वह काफी फैशनेबल नजर आने लगी हैं। उनके इसी अंदाज की झलक इस गाने में भी नजर आई है। सपना के इस नये वीडियो सॉन्ग के निर्माता पवन चावला हैं और संगीत लक्ष्य ने दिया है। गाने के बोल है 'मेरे दिल पर लिख दिया नाम गजबन छोरी ने, मेरी बहू बना दे राम रे गजबन छोरी ने'। गौरतलब है कि हाल ही में सपना चौधरी के गाने बलम ऑल्टो, लुटेरा और शूटर भी रिलीज हुआ थे जो खूब देखे गए।
Next Story