कबूतरी बन कर सपना चौधरी ने जीत लिया फैंस का दिल, देखें उनका ये डांस वीडियो

X
By - Desk Editor |1 Dec 2020 6:10 PM IST
Sapana Choudhary - Kabootri Song: हरियाणा की कबूतरी सपना चौधरी ने लगाए स्टेज पर जोरदार ठुमके। लोगों को काफी पसंद आया उनका डांस।
Sapana Choudhary - Kabootri Song: देश के युवाओं में हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का बहुत क्रेज है। उनके डांस को देखने के लिए लोग बेताब रहते हैं, यही कारण है कि सपना चौधरी का परफॉर्मेंस बड़े उत्साह के साथ देखा जाता है। सपना चौधरी ने 'कबूतरी' गाने पर जोरदार ठुमके लगाए हैं, जिसे देखकर लोग बहुत उत्साहित हो गए। उनके इस डांस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बुजुर्ग आदमी सपना के डांस से प्रभावित हो कर नाचने लगते हैं जिसे देखकर सपना चौधरी भी उनका साथ देती हैं। वह बैंगनी कलर के सूट में काफी सुंदर दिख रही हैं। इस गाने को राज मवार ने गाया है और आकाश जांगड़ा ने लिखा है।
Tags
Next Story