Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी के डांस स्टेप्स ने मचाई धूम, वायरल हो रहा है वीडियो

नई दिल्ली: सपना चौधरी का डांस करने का अपना खास अंदाज है और उनके डांस की जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. इसीलिए तो सपना चौधरी के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धूम भी मचाते हैं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का एक डांस वीडियो उनके फैन्स के बीच खूब पॉपुलर हो रहा है, जिसमें वह हरियाणवी गाने पर बहुत ही मजेदार डांस स्टेप कर रही हैं. सपना चौधरी इस वीडियो में रेड ड्रेस में स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं और उनके फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स भी आ रहा है. सपना चौधरी इस वीडियो (Sapna Choudhary Dance Video) में 'गांव का मौसम बन गया ऑसम' पर डांस कर रही हैं.
View this post on InstagramA post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachodhary) on
बता दें कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को लेकर उनके पति वीर साहू ने कुछ दिन पहले खुलासा किया था कि उन्होंने बेटे को जन्म दिया. इस खबर के आते ही सपना चौधरी के फैन्स हैरान रह गए थे. वीर साहू ने इस खबर को लेकर एक वीडियो अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट किया था और उन्होंने ट्रोल करने वालों की जमकर खबर भी ली थी.
सपना चौधरी के गाने (Sapna Choudhary Ke Gane) सोशल मीडिया पर खूब देखे जाते हैं और उनके अंदाज की वजह से उनकी अच्छी-खासी फॉलोइंग भी है. सपना चौधरी ने हरियाणा की एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. सपना बिग बॉस में भी नजर आईं और उसके बाद से वह पंजाबी, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री समेत बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं.