Sapna Choudhary Haryanvi Song: धमाल मचा रहा सपना चौधरी का 'इंग्लिश मीडियम', 20 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया

Sapna Choudhary Haryanvi Song: धमाल मचा रहा सपना चौधरी का इंग्लिश मीडियम, 20 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया
X
Sapna Chaudhary, Vicky Kajla- English Medium: मासूम शर्मा और एके जट्टी द्वारा गाया गया गाना 'इंग्लिश मीडियम' काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने से सपना चौधरी फैंस का खूब प्यार बटोर रही हैं।

Sapna Chaudhary, Vicky Kajla- English Medium: डांसिंग क्वीन कही जाने वाली सपना चौधरी को कौन नहीं जानता।, वह अपने ठुमको से लाखों का दिल यूं हीं जीत लेती हैं और उनकी मुस्कान के क्या ही कहने। सपना चौधरी और विक्की काजला का गाना 'इंग्लिश मीडिया' यूट्यूब पर जमकर धमाला मचा रहा है। इस गाने को अब तक करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को मासूम शर्मा और एके जट्टी ने गाया है। सपना और विक्की की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि कम लोग ही यह जानते हैं कि जब सपना चौधरी का जन्म हुआ था तब उनकी बुआ ने उनका नाम सुष्मिता सेन के नाम से उनका नाम सुष्मिता रखा था। सपना चौधरी जब सिर्फ 12 वर्ष की थी, तब उन्होंने अपने पिता को खो दिया था जिसके बाद अपना घर चलाने के लिए उन्होंने डांस करना शुरू कर दिया।


Tags

Next Story