Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

Sapna Chaudhary Sexy Video Songs: सपना चौधरी ने जीजा के लिए किया हॉट डांस, बार-बार देखा जा रहा 'साली का ठुमका' सॉन्ग

Sapna Chaudhary Sexy Video Songs: सपना चौधरी का एक पुराना गाना इन दिनों यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें वे हरियाणवी गाने पर जीजा जी से लिए कमर लचकाते हुए नजर आ रही हैं....

Sapna Chaudhary Sexy Video Songs: सपना चौधरी ने जीजा के लिए किया हॉट डांस, बार-बार देखा जा रहा साली का ठुमका सॉन्ग

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  26 Nov 2020 10:14 AM GMT

Sapna Chaudhary Sexy Video Songs: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (sapna chaudhary) को उनके जबरदस्त डांस के लिए पहचाना जाता है। सपना के स्टेज शोज बेहद पॉपुलर हैं और इनमें लाखों की संख्या में उनके फैन्स आते हैं। सपना चौधरी का एक पुराना गाना इन दिनों यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें वे हरियाणवी गाने पर जीजा जी से लिए कमर लचकाते हुए नजर आ रही हैं। सपना के इस हरियाणवी गाने का नाम 'साली का ठुमका' है जिसके बोल में वो साली बनी हैं और अपने जीजा के लिए डांस कर रही हैं। इस दौरान सपना ओरेंज और गोल्डन रंग के सूट में दिख रही हैं। सपना को देखकर भीड़ भी उनकी दीवानी हो गई है। इस वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है।

अब तक इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है। हाल ही में सपना का नया गाना लुटेरा भी र‍िलीज हुआ है। इस गाने का इंतजार फैन्स को बेसब्री से था। कुछ वक्‍त पहले सपना ने इस गाने के रिलीज के बारे में जानकारी दी थी। इस गाने को आर नाइत ने गाया है जबकि बोल भी खुद उन्‍होंने ही लिखे हैं। कुछ घंटे पहले ही रिलीज किया गया यह गाना यूट्यूब पर टॉप 10 में ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो को लगभग 60 लाख से ज्‍यादा व्‍यू मिल चुके हैं।

Next Story