सपना चौधरी के साथ अभय देवल ने जमकर लगाए ठुमके, देखें VIDEO

X
By - Desk Editor |1 Dec 2020 6:16 PM IST
Sapna Choudhary, Abhay Deol: सपना चौधरी के ठुमके हरियाणा से लेकर बॉलीवुड तक तहलका मचा रहे हैं। अपने इस गाने सपना चौधरी अभय देवल के साथ झूमती नजर आ रही हैं।
Tere Thumke Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने पूरी दुनिया को अपने ठुमको का दिवाना बना दिया है, यही कारण है कि उनके हर गाना सुपरहिट होता है। फिल्म 'नानू की जानू' में उनके गाने 'तेरे ठुमके सपना चौधरी' को यूट्यूब पर अब तक 31 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं जो 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभय देओल और पत्रलेखा लीड रोल में थे और सपना चौधरी का स्पेशल अपीयरेंस था।
भले ही सपना चौधरी का इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस था लेकिन उन्होंने कम समय में ही आपने अदाओं और जोरदार डांस से करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया था। इस गाने में सपना चौधरी ने हरे और नारंगी रंग का सूट पहना था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस गाने को आबिद अली ने लिखा था और गुणवंत सेन ने म्यूजिक दिया था।
Next Story