Sapana Chaudhary Ke Hit Gane : हेलीकॉप्टर से आई सपना चौधरी के विदेशी अंदाज में देसी तड़का, देखें वीडियो
X
By - Desk Editor |29 Nov 2020 11:23 AM IST
Sapana Chaudhary, Raj Mawar - Chetak : सपना चौधरी का सबसे फेमस गाना जिसे अब तक यूट्यूब पर 12 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। आप भी देखें सपना का ये सुपरहिट गाना।
Sapana Chaudhary Ke Hit Gane : रियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री को सपना चौधरी के वीडियोज ने खासी लोकप्रियता दिलाई है। जिस गाने में वह होती हैं, उसका हिट होना तय माना जाता है। इसी कड़ी में सपना चौधरी और राज मवार का गाना 'चेतक' है जिसे अब तक यूट्यूब पर 12 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने में विदेश में पली-बढ़ी सपना चौधरी की शादी एक देसी फैमिली में तय कर दी जाती है। सपना चौधरी यहां हेलीकॉप्टर से आती हैं, पर उनका का होने वाला पति उन्हें लेने स्कूटर से आता है। पूरे गाने में दिखाया गया है कि सपना के शौक महंगे होते हैं और उनका होने वाला ससुराल उनके नखरे उठाता रहता है। आखिर में जब उन्हें पता चलता है कि उनके सारे महंगे शौक उनके होने वाले पति ने ही पूरे किए हैं, तब वह वापस अपने घर देसी अंदाज में आ जाती हैं।
Next Story