Sana Khan Walima Look: शादी के बाद सना खान ने शेयर किया अपना वलीमा लुक
Sana Khan Walima Look: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से तौबा कर चुकी एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) ने हाल ही में गुजरात के मुस्लिम धर्मगुरु अनस रशीद से शादी रचाई. सना खान के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया. जबकि वहीं सना सोशल मीडिया पर अपने पति के साथ फोटो शेयर की.

Sana Khan Walima Look: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से तौबा कर चुकी एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) ने हाल ही में गुजरात के मुस्लिम धर्मगुरु अनस रशीद से शादी रचाई. सना खान के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया. जबकि वहीं सना सोशल मीडिया पर अपने पति के साथ फोटो शेयर की. हालांकि फैंस ने सना की इस फोटो पर जमकर प्यार लुटाया. जिसके बाद अब सना खान ने अपने वलीमा लुक की तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें सना का लुक देखते ही बन रहा है. इन तस्वीरों में सना बेहद ही कमाल की दिखाई दे रही हैं.
लाल रंग जोड़े में सना खान की खूबसूरती देखते ही बन रही है. हैवी ज्वेलरी के साथ मांग टिका पहनी सना खान का रंग और रूप काफी निखर कर सामने आ रहा है. वो इस जोड़े में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. सना की ये तस्वीरें देख कोई भी उनकी खूबसूरती पर दिल हार जाए. आप भी देखिए उनकी ये दिलचस्प तस्वीरें.
आपको बता दे कि शादी के बाद सना खान ने अपना नाम सईद सना खान कर दिया है. दोनों ने 20 नवंबर को शादी रचाई थी. जिसके बाद सना ने पति के साथ फोटो शेयर की थी. इस फोटो को शेयर करते सना खान ने लिखा कि खान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "अल्लाह की रज़ा के लिए एक दूसरे से मोहब्बत की, अल्लाह की रज़ा के लिए एक दूसरे से शादी की, अल्लाह हमें इस दुनिया और जन्नत में एक साथ रखे."